Whatsapp Channel |
Telegram channel |
POCO C40 Plus: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द ही अपने कई शानदार स्मार्टफोंस भारतीय मार्केट में लेकर आने वाली है जिनमें से एक स्मार्टफोन POCO C40 Plus भी देखा गया है। लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार पोको के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है और साथ ही यह स्मार्टफोन इंडिया में बेहतरीन डिजाइन और वोट ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ देखा जा सकता है। तो आइए इस डिवाइस के लीक हुए अन्य फीचर्स के बारे में भी जानते हैं।
POCO C40 Plus मे 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है कैमरा
हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. की POCO C40 Plus आगामी स्मार्टफोन के बैक साइड में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा अवेलेबल हो सकता है. और साथ ही फोन में एलईडी प्लेस, ऑटोफोकस और HDR मोड जैसे कई कैमरा फीचर मौजूद किए जा सकते हैं। पोको के न्यू स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होने की खबर है।
वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले से लेंस होगा स्मार्टफोन
अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो यह फोन 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की वॉटर ड्रॉप नोच आईपीएस एलसीडी डिस्पले के साथ आ सकता है। पोको के इस फोन में 1.3 GHz स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट और 4GB रैम मिल सकती है। अगर बात करें फोन के स्टोरेज की तो इसमें 512GB तक विस्तार योग्य 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। पोको का यह आगामी स्मार्टफोन एंड्राइड V12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
POCO C40 Plus की संभावित बैटरी
पोको के इस अपकमिंग हैंडसेट को पावर देने के लिए इसे 5000mAh की बाहुबली बैटरी से पावर्ड किया जा सकता है. इस फोन के चार्जिंग को लेकर ऐसी उम्मीद है कि इसे 33 वोल्टेज के फास्ट चार्जिंग से लेंस किया जा सकता है। इस फोन के अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: POCO C31: मात्र 454 रुपए में खरीदें पोको ब्रांड का 4GB रैम और HD+ डिस्पले वाला स्मार्टफोन, फटाफट आज ही करें आर्डर
कितनी हो सकती है POCO के इस डिवाइस की कीमत
अगर लीक हुई अफवाहों की माने तो पोको का यह आगामी डिवाइस 8 जुलाई 2023 को भारतीय मार्केट में लांच किया जा सकता है। इसकी कीमत को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि POCO C40 Plus का 4जीबी रैम हैंडसेट लगभग 15000 रुपए तक की कीमत में आएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की कीमत की पुष्टि नहीं की है।