Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Nokia T20 Tab: अमेजॉन पर 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला Nokia T20 Tab पर 27% डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह अमेजॉन का खास डील ऑफर है। जिसके तहत यह टेबलेट आपको इतना सस्ता दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आपको इस पर ईएमआई (EMI) ऑफर भी दिया गया है। इसके साथ आपको इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है। और इसमें आपको बैंक ऑफर भी दिया गया है। तो चलो जानते हैं इसके ऑफर के बारे में।
Nokia T20 Tab पर ऑफर
Nokia के इस टैबलेट में आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है। इस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत आपको मार्केट में 22,000 रुपए मिलती है। लेकिन आप अमेजॉन पर खरीदने पर 27% डिस्काउंट पर आपको 15,999 रुपए का मिल जाता है। इतना ही नहीं आप इस टेबलेट को ईएमआई के द्वारा खरीद सकते हो।
यहां से खरीदें: Nokia T20 Tab
Nokia T20 Tab को EMI पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 764 रुपए की EMI किस्त देनी होगी। इसके साथ ही आपको इसमें एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इस एक्सचेंज ऑफर में आपको Nokia T20 Tab को खरीदना है। और अपना पुराना कोई भी टेबलेट एक्सचेंज कर देना है। एक्सचेंज करने पर आपको 15,150 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इस tablet की 1 Year Warranty दी गई है।
Nokia T20 Tab के स्पेसिफिकेशन
नोकिया की इस टेबलेट में आपको 10.36 इंच का 2K डिसप्ले के साथ 1200×2000 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया गया है। बात करें इसके जनरेशन की तो यह टेबलेट 4th जनरेशन का है। यह टेबलेट एंड्राइड 11, 2 साल OS Upgrade और 3 साल सिक्योरिटी Updates मिल जाता है। बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको क्वाइट कोर Unisoc T610 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जिसको आप 512GB तक एक्सपेंडेबल बना सकते हो।
यह भी पढ़ें: Wi-Fi+LTE Calling और 64GB स्टोरेज वाला Motorola Tab मिल रहा मात्र 955 रुपए में जाने ऑफर
बात करें इस टेबलेट के कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। और इसके साथ ही आपको 5 मेगापिक्सल का सामने वाला फ्रंट का सेल्फी खींचने के लिए कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 8200mAh की बैटरी दी गई है। जोकि 15 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बात करें बैटरी लाइफ की तो इसमें आपको 1 Days बैटरी लाइफ दी गई है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें आपको Wi-Fi, LTE, टच स्क्रीन,USB Cable मिलती हैं।