Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola Tab G62: फ्लिपकार्ट में शानदार डील चल रही है, उसके तहत आपको मोटोरोला का यह टैब आधी कीमत पर मिल रहा है। 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह Tab बहुत कम कीमत पर दिया जा रहा है। यदि आप मोटोरोला टैब रखने के शौकीन है। तो यह डील आपके लिए खास हो सकती है चलो जान लेते हैं, इसके और फीचर के बारे में।
Motorola Tab G62 फ्लिपकार्ट ऑफर
Flipkart की तरफ से मोटोरोला के इस टैब पर 47% डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इस टीम को खरीदेंगे तो आपको फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपए का मिल जाएगा क्योंकि फ्लिपकार्ट पर 47% डिस्काउंट दिया गया है। इसी टैब को यदि आप मार्केट में खरीदने जाते हैं। तो आपको यह Tab 34,000 रुपए का दिया जाता है। इस तरह से आप इस टैब पर 16,000 रुपए बचा सकते हैं।
Motorola Tab G62 पर EMI ऑफर
इतना ही नहीं इस पर आपको EMI ऑफर भी दिया गया है। इसके तहत आप इस मोटोरोला टैब को 3000 रुपए के मंथली ईएमआई किस्त पर ले सकते हैं। इस टैब को खरीदने के लिए आपको 1 साल में हर महीने 3000 रुपए की मासिक ईएमआई किस्त देनी होती है।
Motorola Tab G62 पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके पास कोई भी पुराना टैब है। तो आप नए वाले टैब से एक्सचेंज करवा सकते हैं। एक्सचेंज करने के लिए आपको Motorola Tab G62 टैब खरीदना होगा यदि आप एक्सचेंज करते हैं तो आपको 17,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा यानी कि आप इस टैब को 1000 रुपए बचा पाएंगे।
Motorola Tab G62 के स्पेसिफिकेशन
बात की जाए इस मोटोरोला Tab G62 के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 10.61 इंच 2K IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिस का रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल्स दिया गया है। स्नैपड्रैगन SDM680 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
यह भी पढ़ें:Lenovo Tab Yoga 11: 7500mAh पावरफुल बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला लेनोवो का यह टेबलेट मिल रहा मात्र 1221 रुपए में, फटाफट जान लें इस धमाकेदार डील के बारे में
Motorola Tab G62 के कैमरा क्वालिटी
मोटोरोला टैब G62 मैं आपको 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है सामने की तरफ आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Motorola Tab G62 बैटरी और कनेक्टिविटी
इस Tab में आपको 7700mAh की सुपर फास्ट बैटरी दी गई है जो 20 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसमें आपको USB Type-C, GSM, Wi-Fi, 4G LTE, 4G VoLTE हेडफोन जैक v5.1 मिलता था।