Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo M10 Tab: क्या आप भी ऐसे किसी अच्छे क्वालिटी वाले टैब की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, अमेजॉन की तरफ से एक शानदार डील ऑफर उसके तहत आपको लिनोवा का यह टैब आपको आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है। जिसमे आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। इसके साथ ही आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, और साथ में ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
Lenovo M10 Tab पर ऑफर
लिनोवा M10 टैब को खरीदने के लिए आप मार्केट में जाओगे तो आपको पता चलता है। कि यह Tab मार्केट में कितना महंगा मिलता है। मार्केट प्राइस इसकी 39000 रुपए है। लेकिन अमेजॉन पर इसकी रियल प्राइस 51% डिस्काउंट पर 18,999 रुपए में मिल जाता है। यानी कि आप इस टेब पर 20000 रुपए बचा सकते हैं।
Lenovo M10 Tab पर EMI ऑफर भी
लेनोवो M10 Tab को खरीदने के लिए इतने सारे पैसे नहीं है। तो आप इस स्मार्ट टैब को किस्तों में खरीद सकते हो। आपको अमेज़ॉन ने इस टेब को खरीदने के लिए ईएमआई ऑफर भी दिया है। जिसके तहत आप इस स्मार्ट टैब को 908 रुपए में खरीद सकते हो लेकिन आपको इसकी हर मंथ में 908 रुपए की मासिक किस्त देनी होती है।
Lenovo M10 Tab पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके पास कोई भी किसी भी कंपनी का Tab है। और आप उसको बेचना चाहते हैं तो आपके लिए यह डील खास होने वाली है क्योंकि आप Lenovo M10 Tab को खरीदोगे तो आपको इस पर एक्सचेंज करने का ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें आपको 17,700 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानी कि आप अपने न्यू Tab को 1,300 रुपए में खरीद लोगे।
Lenovo M10 Tab के स्पेसिफिकेशन
बात की जाए इस टैब के स्पेसिफिकेशन की तो आपको इसमें 10.3 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसके रिप्लेस रेट 60Hz और ब्राइटनेस 330nits हैं। इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P22T प्रोसेसर मिलता है। एंड्राइड 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Lenovo के फाडू ऑफर ने मचाया बवाल, 7700mAh पहाड़ जैसी बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Lenovo Tab P11 Plus चमचमाता टेबलेट मिल रहा मात्र 1,194 रुपए में
Lenovo M10 Tab के कैमरा परफॉर्मेंस
इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है इसमें आपको बैक साइड में फ्लैशलाइट नहीं मिलेगी।
Lenovo M10 Tab बैटरी और कनेक्टिविटी
इस Tab में आपको 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है जो कि 10 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको USB Type-C 2.0, GPS, Headphones Jack, Speaker Wattage – 2W, Micro SD Card, Stylus Pen, मिलता है।