Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola G9 Power: अमेजॉन के इस शानदार ऑफर में आपको मोटोरोला का स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 प्रॉसेसर वाला स्मार्टफोन आप अमेजॉन पर 34% डिस्काउंट पर मिल जाएगा यदि आप भी मोटोरोला स्मार्टफोन यूज़ करते हैं, और आप उसको खरीदना चाहते हैं, तो आप अमेजॉन पर जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो।
Motorola G9 Power स्मार्टफोन पर ऑफर
यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी भी मार्केट जाओगे। तो आपको यह स्मार्टफोन 16,000 रुपए का खरीद कर घर ला सकते हो। लेकिन आप अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को खरीदते हो। तो आपको यह स्मार्टफोन 10,499 रुपए का मिल जाएगा। क्योंकि अमेजॉन इसी स्मार्टफोन पर जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। वही स्मार्टफोन 34% डिस्काउंट पर दे रहा है।
Motorola G9 Power स्मार्टफोन पर EMI ऑफर
मोटोरोला के स्मार्टफोन को आप खरीदना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने सारे एक साथ पैसे नहीं है। तो आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई किस्त में खरीद सकते हो। EMI पर आप 1 साल की ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो आपको हर महीने 502 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है।
Motorola G9 Power स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके पास कोई भी ऐसा स्मार्टफोन है। जिसका उपयोग आप नहीं करते हो। तो आप उस स्मार्टफोन को अपने न्यू वाले स्मार्टफोन से एक्सचेंज करवा सकते हो एक्सचेंज कराते हो तो आपको आपके पुराने स्मार्टफोन पर 9,950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इस तरह से आप अपना न्यू स्मार्टफोन 550 रुपए में खरीद सकते हो।
यहां से खरीदें: Motorola G9 Power
Motorola G9 Power के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की एचडी+IPS TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिस का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल्स मिलता है। Screen Body रेश्यो 85% मिल जाता हैं। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 का प्रोसेसर मिल जाता है यह एंड्राइड 10 पर काम करता है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसको 512GB तक एक्सपेंडेबल बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 64GB रैम और 2K डिसप्ले के साथ Motorola Tab G62 मिल रहा आधी कीमत पर आज ही उठाए इस ऑफर का लाभ
Motorola G9 Power कैमरा क्वालिटी
बात की जाए इसके कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते हैं। जिसमें से 16 मेगापिक्सल का f/1.79 Aperture के साथ मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का f/2.25 Aperture के साथ फ्रंट में सामने वाला कैमरा दिया गया है।
Motorola G9 Power बैटरी और कनेक्टिविटी
Motorola स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। जोकि 20 वोल्टेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0, वाईफाई, 2G, 3G, 4G VoLTE, 4G LTE, GPRS, EDGE, मिलते हैं।