Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola Edge 40: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला अपना नया स्टाइलिश फोन Motorola Edge 40 को भारत में पेश करने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख फिक्स कर दी है। Motorola ब्रांड का यह न्यू फोन पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा। कंपनी इसमें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग देने वाली है। आइए इसके लॉन्चिंग डेट और मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Edge 40 लॉन्चिंग डेट और कीमत
कंपनी ने मोटोरोला एज 40 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। मोटोरोला कंपनी का यह है न्यू फोन इसी महीने 23 मई 2023 को भारत में दस्तक देगा। लीक हुई अफवाहों की माने तो इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 54,000 रुपए के करीब रखी जा सकती है।
Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 1200 nits पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच की पंच होल P-OLED डिस्प्ले मिल सकती है। 402 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दी जा सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 पावरफुल प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 693 रुपए में मिल रहा 4GB रैम वाला Motorola Moto g51 5G स्टाइलिश फोन, देरी ना करें ऑफर कुछ समय के लिए ही है
Motorola Edge 40 शानदार कैमरा
मोटोरोला एज 40 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल (f/1.4 Aperture) का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और साथ ही 13 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा मिलने की संभावना है।मोटोरोला एज 40 में 32 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) का सेल्फी कैमरा फ्रंट की साइड में दिया जा सकता है।
Motorola Edge 40 की बैटरी
मोटरोला के इस न्यू हैंडसेट में 4400mAh की लिथियम पॉलीमर दमदार बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 68W USB Type-C टर्बो पावर चार्जर मिलने की संभावना है। मोटरोला के इस न्यू हैंडसेट में IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी जा सकती है जिससे धूल मिट्टी और पानी फोन के अंदर ना जा पाए। इस फोन को नेबुला ग्रीन, लूनर ब्लू, एक्लिस्प ब्लैक रंग में उपलब्ध किए जाने की उम्मीद है।