मात्र 693 रुपए में मिल रहा 4GB रैम वाला Motorola Moto g51 5G स्टाइलिश फोन, देरी ना करें ऑफर कुछ समय के लिए ही है

Whatsapp Channel
Telegram channel

Motorola Moto g51 5G: क्या आप भी 4GB रैम में एक अच्छा और दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. तो 4GB रैम वाला Motorola Moto g51 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Amazon पर मोटरोला का यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है. इसे खरीदने पर बैंक ऑफर, ईएमआई ऑफर और साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं मोटो जी51 5G पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

Motorola Moto g51 5G पर डिस्काउंट

मोटो जी51 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट को अगर आप किसी मोबाइल शॉप या शोरूम से खरीदते हैं. तो इसकी ओरिजिनल प्राइस 17,999 रुपए बताई जाती है. जबकि Amazon 19% डिस्काउंट के बाद इस फोन को 14,499 रुपए में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। अगर आप इसे खरीदते समय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का चयन करते हैं तो 5% का डिस्काउंट तुरंत दिया जाता है।

Motorola Moto g51 5G
Motorola Moto g51 5G

Motorola Moto g51 5G पर ऑफर्स

Moto g51 5G पर शानदार ईएमआई ऑफर भी चल रहा है. अगर आप इसे ईएमआई के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 693 रुपए हर मंथ ईएमआई किस्त भरनी होगी। अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल पड़ा हुआ है तो आप उसे एक्सचेंज करवाकर 13,750 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं। लेकिन इस बात का जरूर ख्याल रखें की आपको यह एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर आया तगड़ा ऑफर, मात्र ₹888 में मिल रहा Motorola G73 5G स्मार्टफोन

Motorola Moto g51 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटो जी51 5G में 6.58 इंच की FHD+ डिस्पले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इंडिया का पहला स्नैपड्रेगन 480 5G 5G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। IP52 वाटर रिपेलेंट डिजाइन और 12 ग्लोबल 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। रैम 4GB और स्टोरेज 64GB मिल जाता है. एंड्राइड ओएस पर वर्क करता है। मोटो जी51 5G में 50MP+ 8MP+ 2MP के कैमरे मिल जाते हैं 13MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो शूट के लिए दिया गया है। Motorola Moto g51 5G मे 5000mAh बैटरी है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment