अमेजॉन का महा धमाका डिस्काउंट ऑफर 30,000 रुपए सस्ता खरीदे Lenovo का यह लैपटॉप यूजर्स की लगी लाइंस।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Lenovo V14: यदि आप भी एक लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। जो अच्छा और अच्छी क्वालिटी का हो तो आपको लेनेवो का यह लैपटॉप खरीदना चाहिए। अमेजॉन पर यह लैपटॉप अच्छे खासे डिस्काउंट पर दिया जा रहा है। इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB SSD कार्ड दिया जाएगा। इस प्रकार के लैपटॉप हल्के और स्मूथ चलते हैं। इस के साथ आपको एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। चलो जानते हैं इसके अन्य ऑफर के बारे में।

Lenovo V14 के ऑफर्स

यदि आप इस लैपटॉप को किसी भी मार्केट से खरीदने जाते हो तो आपको काफी महंगे और कोसली दिए जाते हैं। Lenovo V14 लैपटॉप की मार्केट प्राइस 77,400 रुपए है लेकिन अमेज़ॉन पर 39% डिस्काउंट के साथ 47,499 रुपए में दिया जा रहा है। इस लैपटॉप को आप EMI के द्वारा खरीद सकते हो। EMI पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 2,269 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई देनी होगी।

यहां से खरीदें: Lenovo V14

इसके अलावा आपके पास जो भी पुराना लैपटॉप है उसको एक्सचेंज करवा सकते हैं एक्सचेंज कराने पर 10,700 रुपए की छूट दी जाती है लेकिन लैपटॉप की कंडीशन देखकर ये छूट दी जाती है। बैंक ऑफर में आपको HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पे करने पर 10% का डिस्काउंट मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर आई शानदार डील! 5000mAh धाकड़ बैटरी वाले Lenovo M8 HD वाईफाई ओनली टेबलेट के दाम में आई गिरावट, ऐसे करें आर्डर

Lenovo V14 के स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप में आपको 14 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। 250 nits ब्राइटनेस मिलता है। 11th Gen Intel Core i5- 1135G7 का प्रोसेसर दिया गया है। 8GB की DDR4 रैम जिसको आप अपग्रेड करके 16GB तक बढ़ा सकते हो। 512GB की SSD कार्ड दिया गया है। DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बात की जाए ग्राफिक्स कार्ड की तो इसमें आपको Intel UHD Graphics DirectX 12.1 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment