Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Tab M10 HD Tablet: अगर आप भी एक वाईफाई टेबलेट की तलाश कर रहे हैं जोकि लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है तो Lenovo Tab M10 HD Tablet आपके लिए एक परफेक्ट टेबलेट हो सकता है। इस एचडी टेबलेट को अमेजॉन से खरीदने पर 49% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके चलते इस वाईफाई टेबलेट को आधी से भी कम प्राइस में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं लेनोवो के टेबलेट पर अमेजॉन सेल में बहुत ही अच्छा एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। तो आइए फटाफट इस लेनोवो टेबलेट के ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
Lenovo Tab M10 HD Tablet पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
यदि आप किसी नजदीकी शोरूम या मार्केट में लेनोवो के इस टेबलेट को खरीदने जाते हैं तो यह टेबलेट आपको 24000 रुपए का मिलता है। जबकि अमेजॉन सेल के दौरान इस एचडी टेबलेट पर 49% का डिस्काउंट रखा गया है. जिसके चलते यह टेबलेट केवल 12300 रुपए की कीमत में दिया जा रहा है। यानी कि लेनोवा के इस टैबलेट को अमेजॉन से खरीदकर आप पूरे 11700 रुपए की भारी बचत कर सकते हैं। इस Lenovo के एचडी टेबलेट को आप मात्र 588 रुपए की मंथली यह माई किस देकर भी खरीद सकते हैं। इस लेनोवो टेबलेट को स्लेट ब्लैक कलर में अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बवाल ऑफर! 40% के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा Acer का 7100mAh की दमदार बैटरी वाला टेबलेट, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा
Lenovo Tab M10 HD Tablet पर अमेजॉन की ओर से बहुत ही शानदार बैंक ऑफ़ अभी रखा गया है। बैंक ऑफर के दौरान यदि आप लेनोवा के इस टेबलेट को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और YES बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना टेबलेट जो कि अच्छी हालत में है उसे अमेजॉन पर एक्सचेंज करवाने के बदले आपको 11600 रुपए के बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।
Lenovo Tab M10 HD Tablet स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो कंपनी का यह टेबलेट वाईफाई+ 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है इसमें 10.1 इंच की एचडी डिस्पले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सेल है। लेनोवो के इस टेबलेट को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 क्वाड कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। बात की जाए अगर इस टेबलेट के स्टोरेज की तो इसमें 3GB रैम और इंटरनल मेमोरी के साथ 256GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी जा रही है। ये 3GB हैंडसेट एंड्राइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
Lenovo Tab M10 को पावर देने के लिए 4850mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के कैमरा फीचर्स की तो इसे शानदार डिजाइन के साथ 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट साइड में कैमरा ऑफर किया गया है। इस टेबलेट के अंदर 2 लिथियम आयन सेल्स मौजूद है। लेनोवो ब्रांड के इस टेबलेट को अमेजॉन से खरीदने पर 1 साल की वारंटी और 7 दिन रिप्लेसमेंट टाइम दिया जा रहा है।