iPhone जैसा दिखने वाला I Kall Z14 हुआ काफी सस्ता मात्र 6,999 रुपए मैं खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं

Whatsapp Channel
Telegram channel

I Kall Z14: आई कॉल कंपनी ने अपना आई कॉल Z14 काफी सस्ता कर दिया है। आईफोन जैसा दिखने वाला आई कॉल का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ता मिल रहा है इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही आप इस स्मार्टफोन को यही EMI पर भी खरीद सकते हो और इस पर आपको बैंक ऑफर भी दिया गया है। तो आप इस ऑफर का लाभ किस प्रकार उठा पाएंगे।

I Kall Z14 पर ऑफर

आईफोन जैसा दिखने वाला यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है यदि आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हो तो आपको 36% डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपए का मिलता है। इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी भी मार्केट में जाते हैं तो आपको यह 5000mAh बैटरी वाला I Kall Z14 स्मार्टफोन 11,000 रुपए का बताया जाता है।

I Kall Z14
I Kall Z14

I Kall Z14 पर EMI भी

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर आपको खरीदने के लिए ईएमआई के द्वारा भी खरीद सकते हैं। EMI पर यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको 1 साल के अंदर हर महीने 247 रुपए पे करने होंगे। यदि आप Axis Bank Credit Card से EMI पे करते हो तो आपको 750 रुपए का डिस्काउंट दिया जाता है। यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ोदरा क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पे करते हो तो आपको ₹1000 का डिस्काउंट दिया जाता है और इसके अलावा आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर करते हो तो आपको 1000 रुपए का Discount दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:4GB रैम वाला IKALL K470 स्मार्टफोन मिल रहा है, मात्र 284 रुपए में आज ही उठाए इस डील का फायदा

I Kall Z14 के स्पेसिफिकेशन

आई कॉल के इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है l स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर काम करता है। और 1.3 Ghz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

I Kall Z14 कैमरा क्वालिटी ओर बैटरी

इस स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है और वीडियो और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4G VOLTE, ऑडियो जैक 3.5, डुएल सिम, USB C और Call Records

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment