4GB रैम वाला IKALL K470 स्मार्टफोन मिल रहा है, मात्र 284 रुपए में आज ही उठाए इस डील का फायदा

Whatsapp Channel
Telegram channel

IKALL K470: क्या आप भी एक शानदार बजट स्मार्टफोन खोज रहे हों तो आपका सफर ही खत्म होता है क्योंकि Amazon ने IKALL K470 पर बहुत ही खास ने निकाली है जिसके तहत यह स्मार्टफोन 284 रूपये में खरीद कर आप अपने घर ले जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं। आप इस दिल का फायदा किस प्रकार उठा सकते हैं। इसके फीचर्स के बारे में।

IKALL K470 खास ऑफर

यदि आप आई कॉल K470 स्मार्टफोन को मार्केट में खरीदने जाते हैं। तो आपको यह स्मार्टफोन 9000 रुपए का दिया जाता है। यदि आप Amazon पर 4GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को खरीदते हैं। तो आपको यह स्मार्टफोन 5,949 रुपए का खरीद सकते हैं। यानी कि आपको इस पर 34% का सुपरहिट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डील को हाथों से ना जाने दे। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर वैरीअंट मिलते हैं। Sky blue और Drak Blue

IKALL K470
IKALL K470

IKALL K470 पर EMI ऑफर

इस स्मार्टफोन को आप EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको हर महीने 284 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी। जो कि 1 साल तक देनी होगी। यदि आप Union Bank Card और J&K Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है। यदि आप HSBC Cashback Card से पेमेंट करते हो तो आपको Instant 5% का डिस्काउंट दिया जाता है। इस स्मार्टफोन पर आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दी गई है।

IKALL K470 के स्पेसिफिकेशन

यदि हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बारे में बात करते हैं। तो आपको इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 720×1520 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंडॉयड 10 पर काम करता है। 1.3 Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:IKALL K450: Amazon पर मची लूट! 8,999 रुपए का स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 287 रुपए में, लोग उठा रहे ऑफर का धड़ाधड़
 फायदा

IKALL K470 की कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है। वीडियो और सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

IKALL K470 ki battery quality

IKALL K470 मैं आपको 4000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो इस बार फोन में आपको 2G, 3G, 4G, LED Flash, ड्यूल Sim, GSM, ब्लूटूथ, Wi-Fi, Hotspot, GPS/A-GPS, USB Charger दिया गया है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment