Honor Pad X8: अमेजॉन पर होनर का Pad X8 टेबलेट बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। क्या आप भी किसी ऐसे टेबलेट की तलाश कर रहे हैं। इसमें अच्छा खासा डिस्काउंट चल रहा हो। तो आप अमेजॉन से Honor Pad X8 टेबलेट को खरीद सकते हो। क्योंकि अमेज़ॉन इस पर 38% डिस्काउंट दे रहा है। साथ में आपको EMI ऑफर और बैंक ऑफर भी दिया गया है। बैंक ऑफर के तहत आपको इसमें HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है।
Honor Pad X8 पर ऑफ़र
यह स्मार्ट टेबलेट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी मार्केट प्राइस 21,000 रुपए है। लेकिन आप अमेज़ॉन के द्वारा खरीदने पर यह आपको 12,999 रुपए में मिल जाती है। क्योंकि अमेजॉन इस पर 38% डिस्काउंट दे रहा है। इतना ही नहीं आपको इस Honor Pad X8 टेबलेट पर आपको EMI ऑफर भी दिया गया है। EMI ऑफर के तहत आप इस शानदार टेबलेट को 621 रुपए की मंथली किस्त पर खरीद सकते हो।
यहां से खरीदें: Honor Pad X8
इसके साथ ही आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपना पुराना कोई भी टेबलेट इस टेबलेट से एक्सचेंज करवा सकते हो। एक्सचेंज कराने पर आपको 12,100 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। यानी कि आप 800 रुपए में नया टेबलेट खरीद सकते हो। अमेजॉन की तरफ से इस टेबलेट पर आपको 1 ईयर की वारंटी दी गई है।
Honor Pad X8 के स्पेसिफिकेशन
बात करें उसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 10.1 इंच का फूल एचडी HONOR FullView डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल्स मिलता है। इस की स्क्रीन बॉडी रेशों 80% है। बात करें इसके प्रोसेसर की तो उसमें आपको मीडिया टेक MT8786 8-Cora प्रोसेसर दिया गया है। यह न्यू Magic UI 6.1 सिस्टम बेस्ड latest Android 12 पर काम करता है। बात करें इस स्मार्ट टेबलेट के जनरेसन की तो आपको इसमें 1st जनरेशन मिलती है। Honor Pad X8 मैं आपको 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें:Wi-Fi+LTE Calling और 64GB स्टोरेज वाला Motorola Tab मिल रहा मात्र 955 रुपए में जाने ऑफर
Honor Pad X8 के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है 2 मेगापिक्सल का सेल्फी खींचने के लिए सामने वाला कैमरा मिल जाता है। इस मै 5100mAh की बैटरी मिल जाती है। बात करें इसके बैटरी लाइफ की तो इसमें आपको 14 Hours बैटरी लाइफ दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, USB Cable मिल जाती हैं।