BoAt Xtend Smartwatch: हर व्यक्ति कम बजट में तगड़े फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहता है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी BoAt ने हाल ही में अपनी नई स्मार्ट वॉच BoAt Xtend को लॉन्च किया था और अब कंपनी Alexa वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और मल्टीपल वॉच फेसेज के साथ आने वाली इस दमदार स्मार्टवॉच पर 71% तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही तगड़ा मौका हो सकता है तो चलिए इस ब्रांडेड वॉच पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
BoAt Xtend Smartwatch डिस्काउंट ऑफर
हम आपको बता दें कि अगर आप इस वॉच को बाजार में खरीदने के लिए जाते हैं तो इस वॉच की असली कीमत 7,990 रुपए है लेकिन अगर आप इस वॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस पर 71% तक का बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। मतलब आप इस ब्रांडेड वॉच को 7,990 रुपए की बजाय 2,299 रुपए की कीमत में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इस स्मार्टवॉच को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस पर 100 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है।
BoAt Xtend Smartwatch बैंक ऑफर
इतना ही नहीं, अगर आप इस ब्रांडेड स्मार्टवॉच को खरीदते वक्त HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर 1,500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है लेकिन यह डिस्काउंट आपको तब ही मिल सकता है जब आप कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा इस वॉच को 111 रुपए की No Cost EMI पर भी खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:Noise ColorFit Pulse Buzz : मात्र 97 रुपए की कीमत में मिल रही ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आने वाली यह
ब्रांडेड स्मार्टवॉच, लोग उठा रहे ऑफर का धड़ाधड़ फायदा
BoAt Xtend Smartwatch: स्पेसिफिकेशंस
इस वॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.69 इंच की LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है साथ ही इसमें 50 से भी अधिक क्लाउडवॉच फेस का सपोर्ट मिल जाता है। इस वॉच में धूल मिट्टी और पानी से बचाव के लिए 5ATM की वोटर रेसिस्टेंट रेटिंग मौजूद होती है। इस ब्रांडेड वॉच को अमेजॉन पर 4 कलर सैंडी क्रीम, पिच ब्लैक, ओलाइव ग्रीन और डीप ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है।
BoAt Xtend Smartwatch: बैटरी परफॉर्मेंस
बोट एक्सटेंड स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें आपको 300mAh की पहाड़ जैसी बैटरी का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस वॉच को सिंगल चार्ज पर नार्मल इस्तेमाल करने पर 7 दिनों तक चलाया जा सकता है और अधिक इस्तेमाल करने पर 4 से 5 दिनों तक चलाया जा सकता है। साथ ही इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग के लिए SpO2 और स्लिप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें:Maxima Max Pro Sky स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिल रहे ये धांसू फीचर्स
अन्य फीचर्स
इस भोज के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आउटडोर रनिंग, क्रिकेट, पूल स्विमिंग, इनडोर वॉकिंग, साइकलिंग, ओपन वाटर स्विमिंग, हाइकिंग योगा, इनडोर रनिंग, स्पिनिंग बाइक, आउटडोर वॉकिंग, वर्कआउट, रोइंग, ओपन वाटर स्विमिंग जैसे 14 फिटनेस मोड्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस वॉच में वेदर फोरकास्ट, फाइंड माय फोन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।