Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन आ रहा है शानदार फीचर्स के साथ, ये होंगे फीचर्स

हाल ही में शाओमी ने अपने लेटेस्ट रेडमी नोट 11 सीरीज स्मार्टफोन को लांच किया था और अब यह कंपनी अपने नए लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में लग रही है। इस स्मार्टफोन को यूएस फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है और इसमें यह शानदार फीचर्स लीक हुए हैं इसमें मॉडल नंबर 220 1122G वाले शाओमी डिवाइस के हैंडसेट को 12 प्रो का ग्लोबल वैरीअंट बताया जा रहा है उनकी यह गीकबेंच और html5test बेंच मार्क डेटाबेस पर भी सामने आ चुका है। कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।

Xiaomi 12 Pro launch in India

लिक हुई रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि शाओमी 12 Pro को फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही इस सीरीज में शाओमी 12 शाओमी ,12 प्रो और शाओमी 12x फोन शामिल है और इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह कंपनीशाओमी 12 अल्ट्रा मॉडल पर भी काम कर रही है और सीरीज को पांचवा मेंबर मिलने की भी अफवाह बताई जा रही है और इसके अलावा इसके एक SM8745 चिपसेट से लेंस होने की भी अफवाह बताई जा रही है और यह स्मार्टफोन स्नैप ड्रैगन 8 जैन वन प्रोसेसर का अपग्रेड वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। और यह बताया जा रहा है कि शाओमी शाओमी 12 Pro के डेरिवेटिव वैरीअंट पर भी काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन आ रहा है शानदार फीचर्स के साथ, ये होंगे फीचर्स

xiaomi 12 pro specs

शाओमी 12 प्रो को एक यूएस FCC सर्टिफिकेशन की साइट पर देखा गया है और इससे यह बताया जा रहा है कि शाओमी 12 प्रो का हैंडसेट 5G सपोर्ट देगा और वाईफाई 6E तकनीक के साथ काम करेगा जबकि इससे पहले शाओमी 2201122G फोन को एक बेंच 5 बेंच मार्क डेटाबेस पर भी देखा गया था और इसमें 1145 अंको का सिंगल कोर स्कोर और 3578 अंकों का मल्टी कोर् स्कोर देखा गया इसके साथ ही इसके हैंडसेट को 12GB रैम पेक करने के लिए लिस्ट किया गया है यह लिस्टेड हैंडसेट एक ऑक्टा कोर चिपसेट से लेंस किया गया है जिसकी स्नैपड्रेगन 8 gen 1 प्रोसेसर होने की कल्पना की जा रही है इसके अलावा शाओमी 12 प्रो का यह ग्लोबल वैरीअंट html5test डेटाबेस पर भी सामने आ चुका है यह दावा किया जा रहा है कि यह फोन फरवरी के अंत मेंया मार्च की शुरुआत में लांच किया जा सकता है।

Leave a Comment