Whatsapp Channel |
Telegram channel |
oneplus Nord 2T स्मार्टफोन भारत में बहुत जल्द लांच होने वाला है। oneplus Nord 2T (वन प्लस नोर्ड 2टी ) एक आगामी मिडरेंज फोन होगा जो Nord 2 की पीढ़ी को आगे बढ़ाएगा।पहला नॉर्ड स्माoneplus Nord 2Tर्टफोन 2020 में लॉन्च होने के बाद हॉट केक की तरह बिका था और वनप्लस ने नॉर्ड CE और नॉर्ड 2 को भी पेश किया था । और अब वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T लॉन्च करने जा रहा है ।
oneplus Nord 2 vs oneplus Nord 2T
यह बताया जा रहा है कि नॉर्ड 2T में फुल एचडी +डिस्पले दी जाएगी और फोन डायमेंसिटी 1300 चिपसेट द्वारा संचालित की जाएगी डाइमेंसिटी 1300 को अभी तक आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया टेक का ट्रैक रिकॉर्ड देते हुए परफारमेंस में 6nm डाइमेंसिटी 1200 पर बंप की उम्मीद कर सकते हैं डाइमेंशन देखते हुए यह कहा जा सकता है कि नॉर्ड 2की डिस्प्ले को ही नॉर्ड 2T पर लाया जाएगा।
नोर्ड् 2T में 80W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है जबकि नॉर्ड् 2 में 65W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा था और इसके साथ ही इसका कैमरा भी नॉर्ड् 2 की तरह सामान रखा गया है हालांकि सेंसर में कुछ अपग्रेड की उम्मीद की जा रही है।
oneplus Nord 2T स्पेसिफिकेशन लिक
इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है जिसे 6GB/8GB/128GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है साथ ही AMOLED का भी उपयोग किया गया है 90HZ रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल नोट कट आउट भी दिया जा सकता है और नहीं भी।
यह भी पढ़ें:OnePlus 10 Pro नए साल के मौके पर जलवा दिखाने आ रहा है इस दिन होगा लॉन्च
अगर इस स्मार्टफोन की कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 50MP ,8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और और एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिलेगा इसके साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और यह फोन ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा जो एंड्राइड 12 पर आधारित होगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करते हैं तो इसमें 4500mah की बैटरी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी कुछ अफवाह के मुताबिक पता चला है कि वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च करेगा लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।