Whatsapp Channel |
Telegram channel |
विस्तार – WhatsApp बहुत जल्द अपने नए WhatsApp Proxy Feature को लाने की तैयारी कर रहा है। इस फ़ीचर की मदद से WhatsApp User इंटरनेट बंद या ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप का यह फीचर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि आप इस फीचर से अपने दोस्तों से इंटरनेट बंद होने के बाद भी चैट कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए नए WhatsApp New Feature लाता रहता है लेकिन इस बार व्हाट्सएप ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिससे व्हाट्सएप यूजर इंटरनेट बंद या ब्लॉक होने के बाद भी मैसेज भेज पाएंगे।
WhatsApp Proxy Feature क्या है?
WhatsApp Proxy Feature व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स दुनियाभर मे वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशंस के Proxy Server Setup के जरिए कनेक्ट रह पाएंगे। इस फ़ीचर की मदद से WhatsApp User इंटरनेट बंद या ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आपके फोन ही नहीं बल्कि एरिया में भी नेटवर्क नहीं है तो भी आप इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप को यूज़ कर पाएंगे।
दोस्तों जब आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो आपको इंटरनेट की जरूरत तो होती ही है बिना इंटरनेट के आप WhatsApp नहीं चला सकते थे लेकिन, व्हाट्सएप ने नए साल के मौके पर एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से अगर आपके फोन ही नहीं बल्कि एरिया में भी नेटवर्क नहीं है फिर भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp Proxy Feature की जरूरत क्यों पड़ी?
कंपनी का कहना है कि जब भी देश में कोई दंगे या बवाल होते हैं तो सबसे पहले Social Media Apps को ब्लॉक कर दिया जाता है और इसके साथ ही बहुत से इलाकों में Internet Service भी बंद कर दी जाती हैं जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए WhatsApp ने इस फीचर को रोल आउट किया है जिससे WhatsApp User इंटरनेट बंद या ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे। सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को इसके लिए किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं देना पड़ेगा और साथ ही यूजर्स को WhatsApp Privacy और सिक्योरिटी को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read: WhatsApp New Features! अब कर सकेंगे किसी की भी कॉल को रिकॉर्ड
WhatsApp New Feature का इस तरह से करना होगा इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp update करना होगा और उसके बाद आपको Proxy Server की जरूरत पड़ेगी जिसको आप गूगल पर आसानी से खोज सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करना होगा-
[1].सर्वप्रथम आपको अपना WhatsApp App Open ओपन करना होगा।
[2]. इसके बाद आपको ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना होगा और Settings ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
[3]. जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई ऑप्शंस नजर आएंगे, तो आपको Storage and Data ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
[4]. अब आपको नीचे की तरफ Proxy Settings का ऑप्शन नजर आ रहा होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
[5]. इसके बाद आपको Use Proxy का ऑप्शन नजर आ रहा होगा आपको इसको On करना होगा।
[6]. जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं तो आपको नीचे Set Proxy का ऑप्शन मिलता है और Set Proxy पर क्लिक करने पर आपको Proxy ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा।
[7]. इसके बाद आपको Proxy ऐड करना होगा और Save पर क्लिक कर देना होगा। तो इस प्रकार आप व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पर्सनल मैसेज रहेंगे सुरक्षित
WhatsApp ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि अगर आपके देश में नेटवर्क बंद या ब्लॉक कर दिया गया है तो आप WhatsApp Proxy का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से चैटिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप प्रोक्सी के जरिए व्हाट्सएप से कनेक्ट होते हैं तो आपके पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे। व्हाट्सएप ने बताया है कि इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर इंटरनेट बंद या ब्लॉक होने के बाद भी मैसेज भेज पाएंगे।