विस्तार –
दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से “Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe” व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखे के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं और साथ ही आपको “Whatsapp Delete Photo Kaise Dekhe” इसके बारे में भी बताने वाले हैं।
“Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe” यदि आप जानना चाहते हैं की Whatsapp Delete Message Recovery कैसे करें तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। दोस्तों हमारी यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि अगर कोई व्यक्ति हमें व्हाट्सएप पर मैसेज करता है और वह मैसेज को हमारे देखने से पहले ही डिलीट कर देता है, तो हम कैसे उस मैसेज को पढ़ सकते हैं और कैसे जान सकते हैं की उस व्यक्ति ने हमें क्या मैसेज किया था, तो दोस्तों चलिए बिना आपका ज्यादा समय खराब करते हुए जान लेते हैं कि “Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe”
व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखे? (Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe)
क्या आप लोगों ने कभी यह ध्यान दिया है कि व्हाट्सएप चलाते समय कितनी ही बार आप लोग यह मैसेज देखते हैं कि “This Message Was Deleted” और आप लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह मैसेज क्या था जिसे भेजने वाले ने तुरंत डिलीट भी कर दिया है, तो दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे आप Whatsapp Delete Message भी आसानी से देख पाएंगे, तो चलिए मैं आपको Step by Step बताता हूं
डिलीट व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखे ? (Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe)
Step 1 अगर आप “Whatsapp Delete Message Show” व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में Notification History के ऑप्शन को चालू करना होगा।
Step 2 इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना होगा।
Step 3 इसके बाद आपको यहां पर Notifications & Status Bar वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
Step 4 अब आपको More Settings वाले ऑप्शन पर चले जाना है और यहां पर आपको Notification History का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करके इसे ऑन कर देना है।
Step 5 तो अब आपके मोबाइल में जितने भी नोटिफिकेशन आएंगे वो सभी Notification History में सेव हो जाएंगे।
अब अगर आपको कोई व्यक्ति मैसेज भेजता है और आपके देखने से पहले ही सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज को डिलीट कर देता है तो आप अपने मोबाइल की Notification History में जाकर आसानी से Whatsapp Delete Message Read कर सकते हो।
एप्लीकेशन की सहायता से Whatsapp Delete Message कैसे देखे?
दोस्तों क्या आपके भी दोस्त आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद उसे आपके देखने से पहले ही डिलीट कर देते हैं और आप लोग सोचते रहते हैं कि आपके दोस्त ने क्या मैसेज भेजा था और आप लोगों के दिमाग में एक सवाल होता है कि “Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe App” व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखें, तो आपको मैं एक एप्लीकेशन बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप “Whatsapp Delete Message Show“व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देख पाएंगे।
वामर (WAMR) –
WAMR एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग Whatsapp Delete Message Recovery के लिए करते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से Whatsapp के Delete Message को देख पाएंगे, तो चलिए जान लेते हैं कि WAMR ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
Step 1 आपको सबसे पहले अपने फोन के Play Store को ओपन कर लेना है और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको यहां पर WAMR सर्च करना है।
Step 2 इसके बाद आपको इस ऐप को Install करना होगा और फिर इस ऐप को Open करना होगा।
Step 3 ऐप को Open करने के बाद आपको Disclaimer का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इसे Accept कर लेना है।
Step 4 उसके बाद आपको एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Enable पर क्लिक कर देना है।
Step 5 जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपसे Notification Access को Allow करने की परमिशन मांगेगा, तो आपको इसे Allow कर देना होगा।
Step 6 आपको जितनी भी Settings को Allow करने के लिए कहा जाए तो आपको Allow कर देना है।
Step 7 इसके बाद आपके सामने WAMR ऐप का Dashboard ओपन हो जाएगा।
इस तरह से आप लोगों को इस ऐप की सभी Settings को ऑन कर लेना है। तो दोस्तों आपको इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करके रखना है, इससे क्या होगा कि जब भी आपका बॉयफ्रेंड या आपकी गर्लफ्रेंड आपको मैसेज करेगी तो वो मैसेज बिल्कुल भी डिलीट नहीं होंगे। अगर वो डिलीट भी कर देते हैं तो आपको इस ऐप में वो सभी डिलीट हुए मैसेज दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें:-WhatsApp Web Login 2023: व्हाट्सएप वेब क्या है इसे कैसे लॉगिन करें
व्हाट्सप्प डिलीट फोटो रिकवरी (Whatsapp Ki Delete Photo Wapas Kaise Laye )
दोस्तों क्या आप से भी गलती से व्हाट्सएप पर कोई फोटो डिलीट हो गया है और अब आप चाहते हैं कि “Whatsapp Ki Delete Photo Wapas Kaise Laye” तो आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आप लोगों को ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप व्हाट्सएप पर डिलीट हुई फोटोज को वापस ला सकते हैं तो चलिए जानते हैं उस तरीके के बारे में –
Step 1 सबसे पहले आप लोगों को अपने Whatsapp को ओपन कर लेना है।
Step 2 उसके बाद आपको उस चैट पर चले जाना है जिस पर किसी ने आपको फोटो Send की है।
Step 3 अब आपको उस फोटो पर एक तीर का निशान देखने को मिलेगा।
Step 4 अब आपको इस निशान पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी फोटो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और आप इस फोटो को अपनी Gallery में देख सकते हैं।
DiskDigger App से Whatsapp Ki Delete Photo Wapas Kaise Laye
DiskDigger एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप से डिलीट हुई फोटोज को वापस ला सकते हैं। हमने आपको ऊपर जो तरीका बताया है अगर आप उस तरीके से भी अपनी व्हाट्सएप के डिलीट फोटो को वापस नहीं ला पा रहे हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि DiskDigger ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है
Step 1 आपको सबसे पहले अपने फोन के Play Store को ओपन कर लेना है और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको यहां पर DiskDigger सर्च करना है।
Step 2 इसके बाद आपको इस ऐप को Install करना होगा और फिर इस ऐप को Open करना होगा।
Step 3 इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको “Start Basic Photo Scan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4 इसके बाद आपसे कुछ Permissions मांगेगा तो आपको Allow कर देना है।
Step 5 अब यहां पर आपको सभी Photo दिखाई देंगे और अगर आपसे कोई फोटो डिलीट हो गया है तो वह फोटो भी आपको यहां पर दिखाई देगा।
Step 6 इसके बाद आपका जो भी फोटो व्हाट्सएप से डिलीट हो गया है उसे Select कर लेना है और Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 7 जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगे, तो आपको बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 8 इसके बाद आप अपनी फोटो को जिस भी Folder में रखना चाहते हो उसे Select कर लेना है।
Step 9 उसके बाद आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार इस ऐप से आप Whatsapp Ki Delete Photo Wapas ला सकते हैं। अगर कोई फोटो आपके व्हाट्सएप से या आपकी फोन की गैलरी से डिलीट हो गया है तो आप इस ऐप की सहायता से आसानी से उसे वापस ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-WhatsApp Proxy Best Feature 2023 : अब इंटरनेट बंद होने पर भी कर सकेंगे मैसेज
निष्कर्ष :-
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe जरूर पसंद आया होगा। मैंने इस लेख के माध्यम से डिलीट व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखे और डिलीट व्हाट्सएप फोटोज को वापस कैसे लाएं के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आपको हमारे इस लेख को लेकर कोई डाउट है या आप चाहते हैं कि इस लेख में कुछ सुधार करने की जरूरत है तो आप हमें नीचे Comment में बता सकते हैं और साथ ही इस लेख को लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारा लेख Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe पसंद आया हो या इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता दिखाने हेतु इस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter आदि पर Share जरूर करें