Xiaomi जल्दी लेकर आएगी 6GB रैम और 8600mAh पहाड़ जैसी बैटरी वाला धांसू टेबलेट

इसके बैक साइड में एल्यूमीनियम की बॉडी और आगे की साइड 11 इंच की Multi-touch IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी।

साथ ही शाओमी के इस टेबलेट का रेजोल्यूशन 1600x2560 pixels. स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.12 %  दिया जाएगा।

इस टेबलेट में एंड्राइड v11 ऑपरेटिंग सिस्टम. क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट होगा।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro धांसू टेबलेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा।

8MP f/2.0 का फ्रंट कैमरा होगा। साथ ही रियर पैनल में 13MP+5MP कैमरा ISO कंट्रोल के साथ आएगा।

Xiaomi के इस टेबलेट में 67W फास्ट चार्जर 8600mAh बैटरी है। जो कि 67 मिनट में 100% चार्ज होगी।

यह पावरफुल टेबलेट Dolby Atmos, ब्लूटूथ v5.2, और Wi-Fi 5 जैसे कई फीचर्स के साथ आएगा।

Xiaomi Mi Pad 5 Pro अपकमिंग टेबलेट के जून महीने के 26 तारीख को भारत में आने की उम्मीद है।

लीक हुई रिपोर्टज की माने तो Xiaomi Mi Pad 5 Pro टेबलेट की भारत में कीमत लगभग ₹28790 रखी जाएगी।