OPPO के नाक में दम करने जल्द आ रहा 5400mAh दमदार बैटरी वाला iQOO Neo 8 SE स्टाइलिश फोन
iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच की मल्टी टच स्क्रीन वाली पंच होल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
साथ ही iQOO Neo 8 SE न्यू फोन 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मैं देखा जा सकता है।
एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट मैं आएगा।
हैंडसेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 MT6983 प्रोसेसर से लेंस।
इस स्मार्टफोन मैं पीछे की तरफ 64MP+8MP+5MP के तीन कैमरे कई शूटिंग मोड के साथ दिखाई देने वाले हैं।
iQOO ब्रांड का यह दमदार स्मार्टफोन 24MP फ्रंट कैमरे से लेंस 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता मिलेगी।
5400mAh की दमदार बैटरी लंबे Time तक चलेगी। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये स्मार्टफोन चार्जिंग होगा।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक iQOO Neo 8 SE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख की कोई खबर नहीं मिली है।
लेकिन iQOO Neo 8 SE के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की एक्सपेक्टेड कीमत ₹24990 होगी।
Learn more