IPhone को टक्कर देने जल्द भारत में आ रहा 256GB स्टोरेज वाला Xiaomi 12S Ultra धांसू स्मार्टफोन

इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन वाली 6.73 इंच बेजल लेस AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

Xiaomi 12S Ultra मैं 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और HDR 10+सपोर्ट मिलेगा।

इस पावरफुल फोन को धूल और पानी से सुरक्षा के खातिर IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी जाने वाली है।

OIS के साथ 50MP+48MP+48MP बेहतरीन कैमरे पीछे की साइड सेट किए जा सकते हैं।

Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन का सामने वाला फ्रंट कैमरा 32MP का मिल सकता है।

8GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज। प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 चिपसेट होगा।

Xiaomi 12S Ultra MIUI पर आधारित एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा।

मात्र 41 मिनट में 100% चार्ज होने वाली 4860mAh बैटरी 67W वायरलेस चार्जिंग मिलेगा।

हैंडसेट के लगभग ₹70,690 के आसपास में 30 जून 2023 को भारत में लॉन्च किए जाने की अफवाह है।