OPPO की धड़कन तेज करने आ रहा VIVO का पावरफुल स्मार्टफोन, कीमत होगी बेहद ही कम
विवो के इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 Inches की IPS LCD डिस्पले देखी जा सकती है।
इसी के साथ VIVO Y02A शानदार स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले और 720×1600px रेजोल्यूशन के साथ आएगा।
यह फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ Android Go एंड्राइड v12 ओएस पर काम करेगा।
प्रोसेसर के तौर पर VIVO Y02A बजट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।
इस हैंडसेट में LED Flash और डिजिटल जूम के साथ में 8MP f/2.0 Aperture मेन कैमरा देखा जा सकता है।
VIVO Y02A अपकमिंग स्मार्टफोन का सामने वाला सेल्फी कैमरा 5MP कह दिया जाने वाला है।
विवो के इस बजट स्मार्टफोन को USB चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की शानदार बैटरी से पावर मिलेगा।
हालांकि कंपनी ने VIVO Y02A फोन की लॉन्चिंग डेट तय नहीं की है, उम्मीद है ये फोन अगले महीने पेश होगा।
Learn more