8GB रैम, 7000mAh बैटरी के के साथ जल्द आएगा Vivo का यह चमकीला स्मार्टफोन, मिलेंगे दासू फीचर्स
Vivo Y75T मे 6.65 इंच का FHD+ IPS LCD वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले के साथ आएगा।
258 PPI पिक्सल डेंसिटी और 1560×720 Px रेजोल्यूशन दिया जाएगा।
Vivo Y75T फोन 8GBरैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाली है।
इस विवो फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।
फोन Android V12 पर चलता है। MediaTek Diamond City 720 MT6853V चिपसेट का उपयोग किया जाएगा।
Vivo Y75T फोन में Triple रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते हैं। 50MP+16MP+8MP के कमरे
अच्छी और हाई क्वालिटी सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट में कैमरा दिया जा सकता है।
विवो के इस अपकमिंग फोन को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी कोई भी अपडेट नहीं आई है।
Vivo Y75T फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 20000 से 25000 के बीच रखी गई है।
Learn more