जल्द भारत में एंट्री लेगा Vivo का 7000mAh बाहुबली बैटरी वाला स्मार्टफोन, मिलेगा बार-बार चार्ज से छुटकारा, 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरे से होगा लेंस

Whatsapp Channel
Telegram channel

Vivo Y75T: विवो कंपनी अपने एक और नई स्मार्टफोन पर तैयारी कर रही है जिसका नाम Vivo Y75T होगा। इसको कंपनी काफी जल्दी ही मार्केट में उतारने पर विचार चल रहा है। विवो Y75T स्मार्टफोन में सबसे ताकतवर 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है। विवो कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी जाएगी। साथ ही इसमें 8GB रैम, 512 जीबी स्टोरेज और 50MP कैमरा दिखाई देगा। तो आइए फटाफट जान लेते हैं इसलिए फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Vivo Y75T के स्पेसिफिकेशंस

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.65 इंच (720×1560 पिक्सल्स रेजोल्यूशन) वाली वॉटर ड्रॉप नोच आईपीएस LCD डिस्पले देखी जाएगी। जोकि मल्टी टच स्क्रीन केपीसिटी और 258 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगी। इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 दमदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। अगर बात करें Vivo Y75T न्यू फोन के स्टोरेज की तो इसमें 512GB स्टोरेज किया जा सकता है। इसमें एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट 8GB रैम मिल सकती है।

Vivo Y75T का कैमरा और बैटरी

विवो के इस नए हैंडसेट Vivo Y75T मैं एलईडी फ्लैश के साथ में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी इस वीवो के धाकड़ फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट वाला कैमरा धांसू पिक्चर क्वालिटी के साथ दे सकती है। यह फोन आज तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन होगा जिसमें 7000mAh की बैटरी होगी। और साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

Vivo Y75T की लॉन्चिंग डेट और कीमत

Vivo Y75T की लॉन्चिंग डेट का कंपनी नहीं अभी तक खुलासा नहीं किया है। लेकिन विवो का यह 8GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट लगभग 18999 रुपए की कीमत के आसपास में पेस हो सकता है। हालांकि विवो कंपनी ने इस नए फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं की है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment