VIVO ने बना डाला 8GB रैम और 16MP फ्रंट कैमरे वाला बेहद सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी सिर्फ 8,490 रुपए

इस वीवो फोन में 400PPI पिक्सल डेंसिटी वाली 6.58 इंच की IPS LCD वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले दी जाएगी। 

साथ ही वीवो के सस्ते से फोन में 1080 x 2400 pixels कार रेजोल्यूशन दिया जाने वाला है।

इसमें महंगे स्मार्टफोन के जैसा Qualcomm Snapdragon 665 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

ये न्यू फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च होने वाला है। साथ ही Android v12 OS का सपोर्ट है।

VIVO Y53A सस्ते फोन में 48MP+2MP+2MP के तीन कैमरे एलईडी फ्लैशलाइट के साथ जोड़े गए हैं।

फोन के आगे वाली साइड 16MP सेल्फी कैमरा DSLR को टक्कर दे सकता है।

इस फोन को चलाने के लिए इसमें 5000mAh की एंट्री लेवल बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

इस वीवो फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट की शुरुआती प्राइस 8490 रुपए के करीब रखी जा सकती है।

अफवाहों की माने तो VIVO Y53A स्मार्टफोन को कंपनी 18 जून 2023 को भारत में लॉन्च करवा सकती है।