8GB रैम और 50MP कैमेरा के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगा Vivo Y36 स्मार्टफोन
Vivo Y36 फोन में 6.64 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 650 nits ब्राइटनेस दी जाएगी।
90Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2388 Px रेजोल्यूशन रेगुलेशन 395 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है।
इस अपकमिंग वीवो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर फोन एंड्राइड v13 Funtouch OS पर चलता है।
फोन के अंदर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल जाएगी। जिसको एक्सपेंडेबल करके 1TB बढ़ाया जा सकता है।
44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 15 मिनट में 30% चार्ज हो जाएगा।
डबल कैमरा सेटअप मिल जाते हैं 50MP का F/1.8 प्राइमरी कैमरा और 2MP का F/2.4 डेप्थ सेंसर दिया जा सकता हैं।
Vivo Y36 स्मार्टफोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी लेने के लिए कैमरा दिया जाएगा।
इस विवो फोन को लॉन्च करने की अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आई है।
Vivo Y36 फोन को ₹20000 से भी कम में लॉन्च किया जाएगा
Learn more