90Hz रिफ्रेश रेट, 8GB रैम और स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर के साथ विवो ला रहा धमाकेदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख OnePlus के पैरों तले खिसकेगी जमीन

Whatsapp Channel
Telegram channel

VIVO Y36: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो अपने एक और नए तगड़े फोन को मार्केट में लाकर तबाही मत आने वाली है। इस फोन का नाम VIVO Y36 होगा। विवो का यह फोन शानदार डिजाइन और 256 जीबी स्टोरेज, FM रेडियो, स्प्लैशप्रूफ IP54 जैसे कई फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाला है। इसके अलावा इसने स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया जाने वाला है. और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। तो आइए वीवो के अपकमिंग वीवो Y36 स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स जानते हैं।

VIVO Y36 की डिस्प्ले

विवो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 6.54 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखी जाने वाली है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2388 पिक्सेल का मिल सकता है। इस वीवो फोन में 90 एचजेड रिफ्रेश रेट, 650 निट्स ब्राइटनेस। 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ बेजल लेस युक्त पंच होल डिस्पले मिलने की संभावना है। यह स्मार्टफोन डस्टप्रूफ रगड़नेस और स्प्लैशप्रूफ IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है।

VIVO Y36 का कैमरा

विवो Y36 हैंडसेट में कैमरा फीचर्स के तौर पर 50 मेगापिक्सल (f/1.8 Aperture) मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) डेप्थ कैमरा जोड़ा जा सकता है। फोन के बैक पैनल में ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश,ISO कंट्रोल, हाइ डायनेमिक रेंज मोड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा विवो Y36 न्यू अपकमिंग फोन में 16 मेगापिक्सल (f/2.45 Aperture) वाला फ्रंट कैमरा भी अवेलेबल हो सकता है।

VIVO Y36 का परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

वीवो का न्यू फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन होने वाला है। इस फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल। 8GB रैम और एक TB तक एक्सपेंड की जा सकने वाली 256GB मेमोरी दी जाने वाली है। इस फोन में USB OTG का सपोर्ट भी देखा जा सकता है। अफवाह है कि यह VIVO Y36 स्मार्टफोन फन टच OS एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। इसमें लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh बैटरी 44W फ्लैश चार्जर के साथ पल भर में चार्ज हो सकती है।

VIVO Y36 की लॉन्चिंग डेट और कीमत

VIVO Y36 धाकड़ स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है। हालांकि VIVO Y36 की कीमत को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. कि इस फोन को लगभग 18790 रुपए की आसपास के कीमत में अवेलेबल किया जा सकता है। विवो के इस हैंडसेट की स्पार्कल एक्वा और Mateor ब्लेक कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment