5G की दुनिया में राज करने आ रहा 16MP फ्रंट कैमरा और राक्षसी बैटरी वाला VIVO V29 Lite ताकतवर स्मार्टफोन
VIVO V29 Lite में 6.78 इंच की मल्टी टच स्क्रीन पंच होल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
ये हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन में आ सकता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर। 8GB रैम/128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
विवो का न्यू फोन Funtouch OS एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
इसमें OIS और LED फ्लैश के साथ बैक साइड में 64MP+ 2MP+ 2MP कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है।
सामने वाले कैमरे के तौर पर 16MP f/2.45 Aperture का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलने की अफवाह है।
VIVO V29 Lite फोन मै 44W USB चार्जिंग के साथ 5000mAh की एक बड़ी बैटरी देखी जा सकती है।
विवो के इस अपकमिंग हैंडसेट को लगभग ₹24990 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है।
हाल ही में ली हुई कुछ अफवाहों की माने तो VIVO V29 Lite के जून महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Learn more