8GB रैम और 44MP फ्रंट कैमरे के साथ Vivo लॉन्च करने जा रहा है अपना न्यू Vivo V21s स्मार्टफोन

Vivo V21s फोन में 800 nits ब्राइटनेस के साथ 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती हैं।

2404×1080 Px रेजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 409 PPI पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी।

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U MT6853V चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।

विवो का है चमकीला स्मार्टफोन एंड्राइड v12 Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

64MP का F/1.79 प्राइमरी कैमरा, 8MP का F/2.2 Ultra wide angle कैमरा दिया जा सकता है।

2MP का F/2.4 मैक्रो कैमरा और फोन के सामने की तरफ 44MP का F/2.0 सेल्फी के लिए कैमरा मिल सकता है।

विवो के इस फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी जिसको 33 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo V21s स्मार्टफोन के अंदर 128GB स्टोरेज और 8GB रैम दी जा सकती है।

विवो का यह फोन इसी महीने में लॉन्च होने की संभावना है और इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30000 रखी गई है।