Realme X11 Pro स्मार्टफोन की जल्द होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, मिलेगा Super AMOLED डिस्प्ले
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट 6.55 इंच Super AMOLED पंच होल डिस्पले दी जा सकती है।
साथ ही स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन मिल सकता है।
512GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ Realme X11 Pro में 6GB रैम/64GB स्टोरेज मिल सकती है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस MT6889Z प्रोसेसर का इस्तेमाल देखे जाने की उम्मीद है।
अपकमिंग हैंडसेट एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकने की संभावना है।
16MP सेल्फी वाले कैमरे के अलावा रीयर LED फ्लैश के साथ 64MP+12MP+12MP कैमरा सपोर्ट शामिल होगा।
Realme X11 Pro में 4500mAh वाली लॉन्ग लाइफ बैटरी Fast यूएसबी चार्जर से कनेक्ट होगी।
अफवाहों से मिली जानकारी के अनुसार फोन 6GB रैम/64GB स्टोरेज के साथ ₹25490 मैं पेश हो सकता है।
रियलमी ब्रांड के इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई डिटेल नहीं बताई है।
Learn more