8GB रैम और 144Hz AMOLED डिस्प्ले से कवर्ड Realme ला रहा पावरफुल स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च
ये फोन इंडिया में 5G सपोर्टेड के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मैं आएगा।
Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 Plus Gen 2 आठ कोर वाला प्रोसेसर होगा।
इस न्यू हैंडसेट में बेजल लेस पंच होल डिस्पले युक्त 6.74 इंच (451 PPI) AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
साथ ही जिसका रेजोल्यूशन 1240x2772 px. 144Hz रिफ्रेश Rate के साथ एंट्री लेगा।
इसमें 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16MP फ्रंट वाली और सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है।
Realme GT Neo 5 SE में 30fps पर फुल 4K Video रिकॉर्डिंग के साथ 64MP+8MP+2MP कैमरा होगा।
पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी जो कि 100W Super Flash चार्जिंग से जोड़ी जाएगी।
रियलमी के इस हैंडसेट को फाइनल फेंटेसी और पोलर ब्लैक कलर में 26 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है।
Realme GT Neo 5 SE फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की MRP 23990 रखी जाने वाली है।
Learn more