100W Super VOOC चार्जिंग के साथ जल्द आएगा OPPO Reno10 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, देखें कीमत
इसमें 6.74 इंच 1240x2772 px OLED डिस्प्ले दिया दिया जाएगा।
साथ ही 451 PPI पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट बेजल लेस पंच होल डिस्पले होगी।
OPPO Reno10 Pro में 16GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। एंड्राइड v13 Os दिया जाएगा।
इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलने वाला है जोकि ऑक्टा कोर होगा।
2 Led फ्लैश के साथ 50MP+8MP+32MP कैमरा दिया होगा। 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
OPPO Reno10 Pro के आगे की साइड 32MP वाइड एंगल लेंस मिलेगा। 30fps पर Full HD रिकॉर्डिंग होगी।
100W Super VOOC Charging के साथ में 4600mAh की बैटरी शामिल की जाएगी।
OPPO Reno10 Pro के 16GB रैम/256GB स्टोरेज की Price ₹41190 के आसपास होगी।
ओप्पो के इस हैंडसेट को कलरफुल ब्लू, मून सी ब्लैक और ब्रिलियंट गोल्ड कलर में 30 जून को भारत में पेश होगा।