OPPO A96 5G: स्मार्टफोन फीचर्स हुए लीक, 256GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी से लेंस इस दिन होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच (16.33 cm) की पंच होल IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। जिसका Aspect Ratio 20:9 होगा।
इसी के साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जाएगा।
फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v12 का इस्तेमाल देखा जाएगा।
OPPO A96 5G स्मार्टफोन मैं क्वालकॉम 695 प्रोसेसर मिलने वाला है जोकि स्नैपड्रेगन होगा।
ये फोन HDR Mode और ISO कंट्रोल के साथ बैक पैनल में 48MP+2MP कैमरे के साथ पेश होगा।
OPPO A96 5G का सामने वाला कैमरा 16MP कैमरे से लेंस किए जाने की संभावना है।
इसकी 4500mAh पहाड़ जैसी लिथियम पॉलीमर टाइप बैटरी 33W फास्ट चार्जर से जोड़ी जा सकती है।
OPPO A96 5G पावरफुल स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹22590 के आसपास तय की जाएगी।
इस फोन को लेकर चल रही अफवाहों की माने तो ओप्पो का यह हैंडसेट जुलाई महीने में इंडिया में लॉन्च होने वाला है।
Learn more