100MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Realme 11 Pro फोन बहुत जल्द भारतीय मार्केट में आने वाला है।
रियल मी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट और फोन एंड्राइड v13 Realme UI पर चलता है।
67 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी जा सकती है।
Realme 11 Pro मे 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 950 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट
2412×1080 Px रेजोल्यूशन और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती हैं।
Realme 11 Pro फोन में 100MP का F/1.75 मेन कैमरा दिया जाएगा 2MP का F/2.4 इंच का मैक्रो कैमरा
इस अपकमिंग फोन में सामने की तरफ फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।
Realme 11 Pro मे 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ मार्केट में आएगा।
रियल मी के इस फोन को जून महीने में लॉन्च करने की संभावना की जा रही है
इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹22000 से ₹25000 के बीच रखी गई है।
Learn more