Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme 11 Pro: रियलमी कंपनी के तगड़े स्मार्टफोन की लिस्ट में अब एक और नया स्मार्टफोन शामिल होने वाला है। जी हां रियलमी कंपनी अब अपने एक और बेहतरीन स्मार्टफोन Realme 11 Pro को लॉन्च करने वाली है। रियलमी के इस नए फोन में 100 मेगापिक्सल का कैमरा देखा जा सकता है। इसके साथ ही 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली अमोलेड डिस्पले दी जा सकती है। आइए जानते हैं रियलमी 11 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Realme 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस रियलमी के नए फोन में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है। इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सेल। पिक्सल डेंसिटी 394 पीपीआई, HDR 10+ सपोर्ट के साथ 950 निटस ब्राइटनेस, पंच होल डिस्पले दी जा सकती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का सपोर्ट और रियलमी यूआई एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है। 8GB रैम/256GB स्टोरेज होगी।
Realme 11 Pro का कैमरा और बैटरी
Realme 11 Pro मैं आगे की साइड 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। LED फ्लैशलाइट, ऑटोफोकस और OIS के साथ बैक पैनल में 100 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा सपोर्ट शामिल होंगे। रियलमी 11 प्रो में लिथियम पॉलीमर टाइप वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन को चार्ज करने के लिए 67 वोल्टेज के फ्लैश क्विक चार्जर का सपोर्ट मिलने की अफवाह है।
Realme 11 Pro की कीमत और लॉन्चिंग डेट
हाल ही में रिलीज हुई रिपोर्ट की माने तो Realme 11 Pro के 8GB रैम/256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट्स की संभावित कीमत 21,390 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इस फोन में संभावित कलर्स सिटी ऑफ सनराइज, सिटी ऑफ ग्रीन फील्ड्स और स्टेरी नाइट ब्लैक हो सकते हैं। अगर बात करें लॉन्चिंग डेट भी तो रियलमी के इस फोन को 8 जून 2023 को लॉन्च किए जाने की अफवाह है।