Vivo का मार्केट डाउन करने जल्द भारत आ रहा वनप्लस का न्यू OnePlus Nord N30 5G लल्लनटॉप स्मार्टफोन
OnePlus Nord N30 5G में 6.72 इंच AMOLED डिस्प्ले। 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो मिल सकता है।
120 Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 pixel रेजोल्यूशन दिए जाने की संभावना है।
OnePlus Nord N30 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।
8GB रैम, 128GB स्टोरेज वैरीअंट वाला फोन एंड्राइड v13 ओएस पर वर्क कर सकता है।
इसमें पीछे की ओर 108MP कैमरे के साथ 2MP+ 2MP कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है।
स्वयं की फोटो खींचने के लिए 16MP का फ्रंट में कैमरा दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।
OnePlus फोन में 5000mAh बाहुबली बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ देखी जा सकती है।
इसके 8GB वाले वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 19,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है।
लीक हुई रिपोर्ट की माने तो OnePlus Nord N30 इसी साल जुलाई महीने में भारत में दस्तक देने वाला है।
Learn more