OPPO को धोबी पछाड़ देगा Fluid AMOLED डिस्प्ले वाला OnePlus 11T नया किफायती फोन, यहां जाने पूरी डिटेल

OPPO को धोबी पछाड़ देगा Fluid AMOLED डिस्प्ले वाला OnePlus 11T नया किफायती फोन, यहां जाने पूरी डिटेल

इसके अलावा 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन की पंच होल डिस्पले भी फोन में दिए जाने की उम्मीद है।

OnePlus 11T स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट पर आधारित हो सकता है।

एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के साथ फोन में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

HDR Mode के साथ बैक पैनल में 64MP+ 12MP +5MP+ 2MP कैमरा सपोर्ट अवेलेबल हो सकता है।

साथ ही OnePlus 11T के सामने वाली तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

1 प्लस का यह हैंडसेट फास्ट USB चार्जिंग और 5100mAh दक्षता वाली धाकड़ बैटरी के साथ मिल सकता है।

फोन को लेकर चल रही अफवाहों की माने तो इसे जुलाई महीने की 19 तारीख तक मार्केट में उपलब्ध किया जाएगा।

इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹52,990  के आसपास रखी जाने की संभावना है।