DSLR को तगड़ी टक्कर देगा OnePlus का ये ताकतवर स्मार्टफोन, कातिलाना लुक और बेहतरीन फोटोग्राफी से मचाएगा कोहराम, इतनी होगी कीमत

Whatsapp Channel
Telegram channel

OnePlus 11T: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपना एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश करने वाली है। जिसका नाम OnePlus 11T होगा। वनप्लस का ये फोन Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस फोन में कंपनी स्नैपड्रेगन 8 Plus जैन 1 प्रोसेशन का इस्तेमाल और तगड़ी बैटरी क्षमता देने वाली है। तो आइए इस वनप्लस 11T की संभावित कीमत, लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं:

OnePlus 11T की खासियत

1 प्लस का यह एक 4G फोन होने वाला है जोकि 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज में पेश किए जाने वाला है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार 1 प्लस का यह फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। वनप्लस 11T में बेजल लेस युक्त पंच होल डिस्पले के साथ 6.75 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 का दिए जान की खबर है। अगर बात करें प्रोसेसर की तो OnePlus 11T क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस Gen 1 प्रोसेसर पर आधारित हो सकता है।

OnePlus 11T का कैमरा

इस पावरफुल फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप जिसमें 64 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ तीन और 12 मेगापिक्सल. 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जाने पर अफवाह है। साथ ही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा बेस्ट सेल्फी खींचने के लिए मिल सकता है। इस वनप्लस फोन में डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश, एलईडी प्लेस ऑटोफोकस और एचडीआर मोड जैसे शूटिंग मोड दिए जा सकते है।

OnePlus 11T की बैटरी

अगर बात की जाए OnePlus 11T की बैटरी लाइफ की तो इसमें 5100mAh की दक्षता वाली एक पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल मिलने की उम्मीद है। इसके साथ में इस फोन प्लस फोन को चार्ज करने के लिए USB Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखे जाने की अफवाह है।

OnePlus 11T लॉन्चिंग तारीख और कीमत

OnePlus 11T के 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वैरीअंट की एक्सपेक्टेड कीमत लगभग 52990 रुपए होने की उम्मीदें हैं। OnePlus 11T लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन ऐसी अफवाह है कि इस फोन को जुलाई महीने में 19 तारीख को लॉन्च कर सकती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment