आ रहा नोकिया का नया Nokia XR21 पावरफुल स्मार्टफोन, 30 मिनट पानी में रहने पर भी नहीं होगा खराब
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.49 इंच आईपीएस LCD डिस्प्ले देखी जा सकती है।
फोन में 1080×2400 px रेजोल्यूशन, 406PPI पिक्सल डेंसिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट की संभावना है।
Nokia XR21 में IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग देखने को मिलेगा। 30 मिनट पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगा
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 दमदार प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
रैम 6GB और 128GB स्टोरेज वाला Nokia XR21 दमदार फोन एंड्राइड v12 OS पर काम करेगा।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 64MP+ 8MP कैमरा की उम्मीद है। 16MP का फ्रंट साइड कैमरा दिया जा सकता है।
इस हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जर के साथ 4800mAh की शक्तिशाली बैटरी जोड़ी जा सकती है।
ऐसी अफवाह सामने आ रही है कि Nokia XR21 को 18 अक्टूबर 2023 को भारत में उपलब्ध हो सकता है।
नोकिया के इस हैंडसेट की MRP 51,990 रुपए के आस पास होने की संभावना जताई जा रही है।
Learn more