Motovolt URBN E-Bike भारत में लॉन्च, फुल चार्ज पर देती है 120 किलोमीटर की रेंज
Motovolt कंपनी ने अपनी नई Motovolt URBN E-Bike को आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
Motovolt की इस E-Bike की सबसे खास बात है कि इसे सड़क पर चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती।
हमारे WhatsApp channel से जुड़े
WhatsApp channel
इस इलेक्ट्रिक बाइक को ₹49,999 एक्स शोरूम कीमत में पेश किया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
Motovolt कंपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसमें 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
URBN E-Bike में 36 V/20 Ah का बैटरी पैक मिलता है जिसे कंपनी ने इलेक्ट्रिक हब मोटर के साथ जोड़ा है।
Motovolt URBN E-Bike में दी गई बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 25 Km प्रति घंटे की है और यह एक बार फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देती है।
Motovolt की इस न्यू EV के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्र और रियर में ड्यूल शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Learn more