Motorola G9 Power स्मार्टफोन खरीदने का मौका अमेजॉन दे रहा मात्र 573 रुपए का
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आप 34% डिस्काउंट पर अमेजॉन से खरीद सकते हो।
वैसे तो यह स्मार्टफोन मार्केट में ₹16000 का बिक रहा है लेकिन अमेजॉन पर 4GB रैम वाला यह फोन 10,499 रुपए का दिया जा रहा है।
Motorola G9 Power को खरीदने के लिए आप EMI का सहारा भी ले सकते हों। 1 महीने की ₹502 की EMI किस्त पर खरीद सकते हो।
यदि आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसको न्यू फोन से एक्सचेंज करवा सकते हो और 9,950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हो
6.7 इंच की HD+ IPS TFT LCD के साथ 1600×720 PX रेजोल्यूशन दिया गया है। एस्पेक्ट रेशों 20:9 और स्क्रीन बॉडी रेश्यो 85% हैं।
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 का प्रोसेसर दिया गया है एंड्राइड 10 पर काम करता है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मिल जाता है।
कैमरे के तौर पर 16MP का f/1.79 का प्राइमरी कैमरा 2MP का f/2.4 माइक्रो कैमरा और 2MP का f/2.4 डेप्थ कैमरा दिया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का f/2.25 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
20 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल जाती है।
Learn more