Lava Blaze 1X 5G: स्मार्टफोन की लॉन्चिंग दिनांक आई सामने, शानदार डिजाइन और 6GB रैम में होगा पेश

ये मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 ऑक्टा कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आ सकता है।

इसमें 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन 6.5 इंच मल्टी टच IPS LCD डिस्पले मिलने की उम्मीदें हैं।

साथ में वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले, 90 हर्टज रिफ्रेश रेट की संभावना है। Aspect Ratio 20:9 है।

Lava Blaze 1X 5G एंड्राइड v12 पर चलने के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होंगे।

नए फोन में फ्रंट कैमरा सेटअप 8MP का मिलेगा। स्क्रीन फ्लैश के साथ बेहतरीन पिक्चर कैप्चर करेगा।

आगे वाली साइड HDR मोड के साथ 50MP +2MP +0.3MP कैमरा सपोर्ट मिलने की संभावनाएं हैं।

Lava Blaze 1X 5G फोन में 5000mAh शानदार बैटरी 50 घंटे Talktime, 588 घंटे स्टैंडबाई टाइम देगी।

इसकी संभावित लॉन्च डेट 9 जून बताई जा रही है। साथ ही फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन में पेश होगा।

लावा के न्यू 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की प्राइस ₹11999 रखी जाने की उम्मीद है।