जानेें कब भारत में लॉन्च होगा Vivo का बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y54s; Lava Z3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

विस्तार:- Vivo Y54s India Launch: वीवो (Vivo) ने पिछले साल सितंबर में चीन में वीवो वाई54एस (Vivo Y54s) नाम से 5जी बजट स्मार्टफोन (5G Budget Smartphone) लॉन्च किया था। इस बार उन्होंने हैंडसेट को भारत (India) में भी लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है। हालांकि वीवो ने कुछ नहीं कहा, माईस्मार्टप्राइस (MySmartPrice) ने इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों से खबर मिलने के बाद इसकी मांग की है। वहीं, वीवो Y54s (Vivo Y54s) को यहां कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी टाइमलाइन (Timeline) भी सामने आ गई है।

भारत में कब लॉन्च होगा Vivo Y54s? (When will Vivo Y54s launch in India?)

वेब पोर्टल माईस्मार्टप्राइस (MySmartPrice) का दावा है कि वीवो Y54s (Vivo Y54s) कुछ ही हफ्तों में भारत में लॉन्च हो जाएगा। मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में इसके लॉन्च होने की संभावना है। चीन में Vivo Y54S की कीमत 1,899 युआन थी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 19,600 रुपये के बराबर है। दूसरे शब्दों में, स्मार्टफोन 20,000 रुपये के सैगमेंट में भारत में लॉन्च होगा।

वीवो Y54s स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y54s Specifications)

वीवो वाई54एस (Vivo Y54s) में 6.51 इंच का फुल एचडी प्लस (FHD+) (1,600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (IPS LCD Display) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो (Screen to body ratio) 69% है। फोन एंड्रॉइड 11 (Android 11) आधारित ओरिजिन ओएस 1.0 कस्टम स्किन (Origin OS 1.0 Custom Skin) पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 600 प्रोसेसर (Octa-core MediaTek Dimension 600 Processor) है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया सकता है।

फोटोग्राफी (Photography) के लिए Vivo Y54S में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (Primary Censor) और बैक पैनल पर 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (Depth Censor) है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Front Camera) है। सुरक्षा में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (side-mounted fingerprint sensor) और एक फेस अनलॉक फीचर (face unlock feature) शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन 16 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

चीन में जहां Vivo Y54s स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, वहीं भारत में Lava Z3 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। आइए अब बात करते हैं Lava Z3 स्मार्टफोन के बारे में:- Lava Z3 Launched: लावा Z3 ने नई लॉन्च की घोषणा की। हाल ही में Lava India (भारत) में X2 मॉडल का एक एंट्री-लेवल हैंडसेट (Lava X2Model Entry Level Handset) लेकर आया था। उसके बाद अब Lava Z3 फोन को लाया है। इसकी कीमत साढ़े सात हजार से भी कम बताई जा रही है। डिवाइस की खास विशेषताओं की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा (Corning Gorilla Glass 3 protection), दोहरे कैमरे (Dual Camera) और 5,000 एमएएच की बैटरी (5000 Mah Battery) शामिल है।

यह भी पढ़ें : Realme GT2 Pro के स्क्रीन स्पेक्स सामने आए

लावा Z3 की कीमत (Lava Z3 Price)

लावा Z3 (Lava Z3) सिंगल रैम + स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। Lava Z3 की कीमत 6,499 रुपये बताई गई है। हालांकि, यह Lava के आधिकारिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स साइटों (E-Commerce SItes) पर नीले और सियान रंगों मेें 8,499 रुपये में उपलब्ध है।

लावा Z3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Lava Z3 Specifications and Features)

लावा ज़ेड3 (Lava Z3) में 6.5 इंच का आईपीएस एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले (IPS HD+ Waterdrop Notch Display) है जो एचडी+ रेजोल्यूशन (HD+ resolution), 20:9 आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio), 263 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी (ppi pixel density) के साथ आता है। फोन के अंदर मीडियाटेक ऑक्टा-कोर हीलियो ए20 चिपसेट (MediaTek Octa-core Helio A20 Chipset) है। यह 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में आता है। फेस अनलॉक बैक पैनल (face unlock back panel) में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Lava Z3 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) और 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर (Rear Censor) और पीछे की तरफ सेकेंडरी कैमरा सेंसर (secondary camera sensor) है। रियर कैमरे में एचडीआर मोड (HDR Mode), एआई मोड (AI Mode), नाइट मोड (Night Mode), ब्यूटी मोड (Beauty Mode), एआर स्टिकर (AR Sticker), टाइमलैप्स (Timelapse) और स्माइल कैप्चर (Smile Capture) जैसे फोटोग्राफी फीचर (Photography Feature) हैं। डिवाइस 5,000 एमएएच की बैटरी से पावर का बैकअप लेता है। और Android 11 वर्जन पर चलता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment