Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO Y20T: फ्लिपकार्ट पर लगी धुआंधार ऑफर सेल में वीवो के स्मार्टफोन को तगड़ी छूट के साथ उपलब्ध किया गया है। अगर आप भी कम कीमत में तगड़ा स्मार्टफोन लेने का मन बनाया है तो आज कि यह डील आपके होश उड़ा सकती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर VIVO Y20T स्मार्टफोन को 24% के डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा EMI पर इस धमाकेदार फोन को बहुत ही सस्ते दाम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। तो आइए VIVO Y20T फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स को डिटेल में जानते हैं।
VIVO Y20T पर सभी ऑफर्स
VIVO Y20T को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है इसकी असली कीमत 19490 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर लगी सेल में इसे 24% के डिस्काउंट पर मात्र 14640 रुपए में बेचा जा रहा है। साथ ही विवो Y20T के इस वेरिएंट को केवल 717 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त पर खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विवो के इस 64GB स्टोरेज वैरीअंट को आर्डर करते समय. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से पेमेंट का ट्रांजैक्शन करते हैं. तो 1250 रुपए की तत्काल छूट मिलती है। इस हैंडसेट पर कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है।
VIVO Y20T के स्पेसिफिकेशन
इसमें 1600×720 पिक्सेल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6. 51 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दी गई है। साथ ही 20:09 एस्पेक्ट रेशियो भी दिया गया है। VIVO Y20T दमदार स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसमें 1 TB माइक्रो एसडी डेडिकेटेड स्लॉट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। बात करें अगर प्रोसेसर की तो वीवो का यह हैंडसेट इस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर आधारित है।
VIVO Y20T का कैमरा और बैटरी
VIVO Y20T शानदार फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल बुके कैमरे के साथ सैट मिलता है। इसके अलावा फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होता है जिससे बिल्कुल साफ सुथरी सेल्फी ले सकते हैं। बात करें अगर बैटरी पावर की तो इसमें अधिक क्षमता वाली 5000mAh की धाकड़ बैटरी दी जाती है। जो 18 वोल्टेज के चार्जर से तेजी से चार्ज हो जाती है।