Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Virat Kohli साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले BCCI के जवाब का इंतजार कर रहे हैं
Virat Kohli ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपनी तरफ से सफाई दी विराट कोहली ने इस दौरान कप्तानी से हटाए जाने पर विराट कोहली थोड़े नाराज दिखाई दे रहे हैं विराट ने BCCI के दावों को जुठलाते हुए कहा कि T 20 की कैप्टंसी छोड़ने के लिए उन्हें किसी ने रोका नहीं था
विराट कोहली का बीसीसीआई पर वार
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमाके शुरू कर दिए हैं 8 दिसंबर को जब बीसीसीआई ने यह फैसला किया की ODI टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा होंगे
ALSO READ:श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का नया नियम
विराट कोहली की कप्तानी छीने जाने की कहानी
विराट कोहली ने बताया कि सिलेक्शन मीटिंग सें डेढ़ घंटे पहले मुझे संपर्क किया मुझे पहले से इस बारे में संपर्क नहीं किया गया था चीफ सिलेक्टर ने मुझसे टीम के बारे में बातचीत की कॉल खत्म होने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने तय किया है कि आप कप्तानी नहीं करेंगे मैंने कहा ठीक है
सौरव गांगुली का बयान
सौरभ गांगुली ने बताया कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था लेकिन वह सहमत नहीं थे तब सिलेक्टर्स ने यह ठीक नहीं समझा कि सफेद गेंद के दो फॉर्मेट में दो कप्तान है रहना ठीक नहीं है इसलिए फैसला किया गया कि विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित शर्मा सफेद गेम फॉर्मेट में कप्तान होंगे