10 हजार से भी कम की कीमत में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, इनमें मिलता है 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी

Whatsapp Channel
Telegram channel

क्या आपका भी बजट 10,000 रुपए से भी कम का है और 10 हज़ार से भी कम की कीमत में लॉन्ग लाइफ बैटरी और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसे पावरफुल स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं। जिनमें आपको लंबे समय तक चलने वाली धाकड़ बैटरी मिलेगी. शानदार फोटोग्राफी वाला कैमरा मिलेगा और साथ ही बता देगी यह पांचो स्मार्टफोन 10 हजार से भी कम की कीमत में आते हैं। तो आइए जान लेते हैं कि वे कौन कौनसे स्मार्टफोन है. जो 10 हजार से भी कम की कीमत में अच्छी बैटरी लाइफ और दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं?

Redmi 12C स्मार्टफोन

रेडमी का यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिंट ग्रीन कलर में अमेजॉन पर उपलब्ध है। इस फोन की मार्केट में कीमत 13999 रुपए है लेकिन अमेजॉन पर 39% डिस्काउंट के बाद केवल 8499 रुपए में दिया जा रहा है। Redmi 12C स्मार्टफोन में 6.71 इंच की एचडी प्लस डिस्पले है. इसमें मीडियाटेक हेलिओ G85 हाई परफारमेंस प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 10 वोल्टेज का चार्जर मिल जाता है। इस रेडमी फोन में पीछे की ओर 50MP f/1.8 AI ड्यूल कैमरा और सामने की ओर 5MP सेल्फी कैमरा दिया है।

Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन

Top 5 smartphones coming in less than 10 thousand
Top 5 smartphones coming in less than 10 thousand

टेकनो का यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी ओरिजिनल MRP 13499 है, अमेजॉन इस पर 40% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद यह फोन केवल 8099 रुपए में ही मिल जाता है। बता दें कि इस टेकनो स्मार्टफोन में 33 वोल्टेज फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल डबल फ्रंट फ्लैश कैमरा मिलता है। Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल HD+ डॉट इन डिस्पले है, 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 63 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है। इसमें आपको हेलिओ G85 ब्लेजिंग फास्ट गेमिंग प्रोसेसर मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: 10,000 रुपए सस्ते में खरीदें Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले वाला OPPO Reno8 5G स्मार्टफोन, अमेजॉन दे रहा तगड़ा मौका

Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की असली कीमत 11999 रुपए है यह फोन आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाइट ग्रीन कलर में अमेजॉन पर मिल जाएगा। इस समय इस फोन पर अमेजॉन और 29% की छूट दे रहा है जिसके बाद इसे ₹8999 में बेचा जा रहा है। इस फोन की रैम को 8GB तक इनक्रीस कर सकते हैं. इस सैमसंग हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी, एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, मीडियाटेक हेलिओ P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में LCD एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की स्क्रीन है। बात करें कैमरे की तो इस सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में 13MP का (f/2.2 Aperture) मेन कैमरा+ 2MP का (f/2.4 Aperture) सेकेंडरी कैमरा और 5MP (f/2.2 Aperture) फ्रंट कैमरा है।

Lava Blaze 2 स्मार्टफोन

Lava Blaze 2 स्मार्टफोन ग्लास ऑरेंज कलर में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10999 रुपए की कीमत में अमेजॉन पर अवेलेबल है। लेकिन अब इस पर 18% का डिस्काउंट चल रहा है इसलिए यह फोन अब 8999 रुपए में मिल रहा है। इसमें 6.5 इंच 90Hz पंच होल डिस्पले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम, 5000mAh बैटरी, 18 वोल्टेज फास्ट चार्जर मौजूद है। इसके साथ ही इस लावा फोन मैं प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T616 प्रोसेसर और एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। इस सस्ते लावा हैंडसेट में 13MP+2MP ड्यूल रीयर कैमरा और 8MP फ्रंट वाला सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: आधी से भी कम कीमत में खरीदे Samsung का फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, पानी में गिरने पर रत्ती भर भी नहीं पड़ेगा फर्क

Realme Narzo 50i स्मार्टफोन

इस रियल मी के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट पर अमेजॉन 21% का डिस्काउंट दे रहा है ये फोन 6299 रुपए की कीमत में मिंट ग्रीन कलर में अमेजॉन पर मिल जाएगा। इसके अंदर 256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और पावरफुल ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। 4X डिजिटल जूम के साथ इस रियल मी फोन में 8 मेगापिक्सल (f/2.0 Aperture) प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) AI सेल्फी शूटर कैमरा मिल जाता है। इस फोन के अंदर 6.5 इंच की HD प्लस डिस्पले और 5000mAh की पैसिव बैटरी है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment