Whatsapp Channel |
Telegram channel |
विस्तार:- अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर हो तो आपके लिए भी इंस्टाग्राम के टिप्स और ट्रिक्स (Instagram Tips and Tricks) के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इंस्टाग्राम की 5 ऐसी सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स (Top 5 Secret Instagram Tips and Tricks) के बारे में बताएंगे जिससे अगर किसी की भी इंस्टा स्टोरी (insta story) के अंदर जो हिट है या सीक्रेट टैग्स हैं, जो कि लोग छुपा (hide) कर रखते हैं तो उनको भी आप देख पाओगे। इसके साथ ही आज के टाइम में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाना है इसके बारे में भी मै आपको बताने वाला हूं।
इंस्टाग्राम की 5 सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स (Top 5 Secret Instagram Tips and Tricks)
1. फोंट का इस्तेमाल कैसे करें (how to use fonts)
आपने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) डालते वक्त फॉन्ट्स का उपयोग (use fonts) तो किया ही होगा, लेकिन मैं जो ट्रिक (Instagram Tips ) बताने जा रहा हूं उसकी सहायता से आप अपनी स्टोरी में बहुत ही कमाल के फॉन्ट्स लगा सकते हो, जिससे आपकी स्टोरी आकर्षक और बेहतरीन लगेगी। इसके लिए आपको इन टिप्स (Instagram tips in Hindi) को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) को ओपन करना है उसके बाद स्टोरी सेक्शन पर जाना है।
- इसके बाद आपको कोई फोटो ऐड (add picture) करनी है और ऊपर की तरफ आपको 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक सर्च (search) करने का ऑप्शन आता है। इसमें अगर आप रॉक एबीसी (ROCK ABC) टाइप करते हैं तो आपको कुछ फॉन्ट्स दिखाई देंगे इन्हें आप अपनी स्टोरी में यूज कर सकते हो।
- इसके बाद अगर आप सर्च करते हैं BIJAJIKA , तो आपके सामने कुछ फॉन्ट्स निकल कर आएंगे आप इन्हें भी अपनी स्टोरी में यूज कर सकते हो।
- अगर आप सर्च करते हैं GIPHABET, तो आपको कुछ एनिमल्स टाइप फोंस दिखाई देंगे आप इन्हें भी अपनी स्टोरी में यूज कर सकते हो।
- इसके बाद अगर आप FIRE ALPHABET सर्च करते हैं तो आप अपनी स्टोरी में आग वाले फॉन्ट्स का यूज कर सकते हो।
- इसके अलावा अगर आप यहां पर सर्च करते हो KOOLMILK LETTER , तो इसमें भी काफी कमाल के फॉन्ट्स देखने को मिलते हैं जिन्हें आप अपनी स्टोरी में इस्तेमाल (use in story) कर सकते हो।
2. इंस्टाग्राम फीड से एड कैसे रिमूव करें (how to remove add from instagram feed)
इस (Instagram Tips ) ट्रिक की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फीड को (Instagram feed) बिना किसी ऐड देखें या फिर बिना किसी सजेशन के आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे। आपने जिन जिन लोगों को फॉलो किया है केवल उन्हीं लोगों का पोस्ट आपके सामने शो करेगा। इसके लिए आपको इन (Instagram Tips ) टिप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) को ओपन करना है उसके बाद आपको ऊपर बाईं तरफ इंस्टाग्राम (instagram) लिखा हुआ दिखाई देगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हो तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको पहले वाले ऑप्शन (following option) पर क्लिक करना है।
- उसके बाद केवल आपको उन्हीं लोगों की पोस्ट दिखाई देगी जिन्हें आपने फॉलो किया है, वो भी बिना किसी ऐड के।
यह भी पढ़ें:Instagram New Updates : अब इंस्टाग्राम पर भी होगा monetization
3. किसी भी स्टोरी का टैग कैसे पता करें (How to find the tag of any story)
इस ट्रिक (Instagram Tips ) की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके दोस्त ने किन-किन लोगों को टैग (tag)किया है इसके अलावा आप किसी की भी स्टोरी मैं उसने किन-किन लोगों को टैग किया है यह आसानी से पता लगा सकते हो। इसके लिए आपको इन (Instagram Tips ) टिप्स को फॉलो करना होगा –
- इसके लिए आपको एक App की जरूरत पड़ेगी आपको Play Store पर जाकर HANNAN MAX IG ऐप को install करना है।
- इसके बाद आपको इस ऐप में अपनी किसी फेक आईडी (fake I’d) से Login करना है।
- उसके बाद आपने जिन जिन लोगों को फॉलो कर रखा है वह आपको दिख जाएंगे।
- अगर आपको अपने दोस्त की स्टोरी में देखना है कि उसने किन-किन लोगों को टैग किया है, तो आप उसकी प्रोफाइल पर क्लिक (click on profile) कर दो।
- जैसे ही आप क्लिक करते हो तो आपको अपने दोस्त की जितनी भी स्टोरी (story) है वह सभी दिखाई देगी।
- अब आपको शो स्टोरी डिटेल (show story details) ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके दोस्त ने जिन जिन लोगों को टैग (tag) किया है वह सभी दिखाई देंगे।
4. (Not just Analytics): Instagram Tips
अगर आप इंस्टाग्राम (instagram) पर किसी को फॉलो करते हो और उनकी सभी reels देखते हो, तो वो अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट (instagram post) के लिए कौन कौन से hashtag इस्तेमाल करते हैं या फिर कुछ कॉमेंट्स जो आपको लगता है कि उन्होंने छिपा रखे हैं और उनकी कौनसी वीडियो में सबसे ज्यादा व्यूज है, वो सब कुछ आप पता लगा सकते हो। इसके लिए आपको इन टिप्स (Instagram Tips ) को फॉलो करना होगा –
- इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर चले जाना है और Not just Analytics सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद जो पहली वेबसाइट होगी उसे ओपन करना है।
- इसके बाद आपको यूजरनेम डालने का ऑप्शन (enter username) मिलेगा। आप जिस भी यूजर के बारे में जानना चाहते हो उसका यूजरनेम डाल सकते हो।
- उसके बाद एनालिटिक्स (analytics) पर क्लिक करना है और 5-10 सेकेंड वेट करना है इसके बाद आपके पास उस यूजर की पूरी डिटेल निकल के सामने आ जाएगी।
5. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (how to increase followers on instagram)
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ टिप्स (Instagram Tips ) बता रहा हूं, आप इन्हें फॉलो करके आसानी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
- अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा reels upload करनी होगी और reels डालते वक्त ट्रेंडिंग म्यूजिक (trending music) का इस्तेमाल करना होगा।
- बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि ट्रेंडिंग म्यूजिक कौन से होते हैं, तो आपको बता दूं कि जो भी ट्रेंडिंग म्यूजिक (trending music) होंगे उनमें आपको एक एरो (arrow) का निशान दिखाई देगा। इस एरो का मतलब होता है कि यह म्यूजिक ट्रेंडिंग है और इस म्यूजिक पर अगर आप रील्स बनाते हो तो आपकी रील्स वायरल (viral reels) होने के ज्यादा चांस होते हैं।
- इसके अलावा अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना (increase followers on instagram) चाहते हैं तो आपको रील्स अपलोड करते वक्त हैशटैग (hashtag) का इस्तेमाल करना है। आप जिस भी केटेगरी से रिलेटेड वीडियो (Category Related Videos) बनाते हो आपको इंस्टाग्राम (Instagram) पर उस केटेगरी को सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपको टैग्स (tags) ऑप्शन पर जाना है और आपको यहां पर इंस्टाग्राम पर जितने भी ट्रेंडिंग हैशटैग (trending hashtags) चल रहे हैं वह सभी दिख जाएंगे और आप इन्हीं यूज़ करके अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हो।
1 thought on “Top 5 Secret Instagram Tips and Tricks (इंस्टाग्राम की 5 सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स)”