Whatsapp Channel |
Telegram channel |
विस्तार – दोस्तों आज हम आपको money earning apps without investment के बारे में बताने वाले हैं। आप लोग तो जानते ही होंगे की आजकल पैसा कमाना हर किसी के लिए कितना important है। आज हम आपको 5 ऐसे money earning apps के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप भी लाखों रुपए महीने के कमा सकते हो। दोस्तों आपको बता दूं कि मैं जो 5 apps बताने वाला हूं इन apps का इस्तेमाल मैंने भी किया है और इससे मैंने भी बहुत पैसे कमाए हैं
लेकिन इन apps से आप 1 दिन में 1 लाख रुपए नहीं कमा पाएंगे, लेकिन अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप महीने के 1 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं। तो चलिए, दोस्तों जानते हैं कि वे कौनसे 5 paisa kamane wale apps है।
Top 5 मोबाइल से पैसा कमाने वाले ऐप (money earning apps without investment)
दोस्तों मैं आपको जिन paisa kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूं उनको हमने अच्छे से इस्तेमाल किया है और हमने भी इनसे पैसे कमाए हैं। आपको बता दूं कि इन एप्स का इस्तेमाल करते समय आपको किसी भी परेशानी या फ्रॉड का सामना नहीं करना पड़ेगा और इन एप्स का यूज़ करके आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हो तो चलिए जानते हैं इन money earning apps के बारे में –
1. चिल्लर ऐप (earning app) – money earning apps without investment
चिल्लर ऐप एक ऐसा online earning app है जिसकी सहायता से आप लखपति या करोड़पति तो नहीं बन सकते, लेकिन इस ऐप से आप इतना पैसा जरूर कमा सकते हैं कि आप अपना महीने भर का खर्चा खुद उठा सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको चिल्लर कॉइन इकट्ठे करने होते हैं और इन coins को आप redeem करके Paytm, Amazon pay या bank account मैं आसानी से भेज सकते हो। यह एक best earning app है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
चिल्लर एप से पैसा कैसे कमाए (chillar app se paisa kaise kamaye )
अगर आप चिल्लर एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है और आप कैसे इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए Point को फॉलो करना है –
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में play store ओपन करना है और यहां सर्च करना है chillar app और इसके बाद इसे install करना है।
- इस ऐप को install करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है और जैसे ही आप इसे पर अकाउंट बनाते हैं तो आपके सामने Home page ओपन हो जाएगा।
- यहां पर आपको अपना referral code दिखेगा, आप इस कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके इससे पैसा कमा सकते हैं।
- इसके अलावा आप इस ऐप में task complete करके भी पैसा कमा सकते हैं और इन पैसों को अपने Paytm, Amazon pay या bank account मैं आसानी से भेज सकते हैं।
money earning apps without investment
2. एम रिवार्ड्स एप (mRewards)- play games and earn money
mRewards भी एक बहुत ही अच्छा online earning app है क्योंकि इसमें आप जैसे ही sign-up करते हैं तो आपको sign-up करते ही 499 कॉइन दे दिए जाते हैं जिसका मतलब 5 रुपए के आसपास होता है। पहले इस ऐप का minimum redeem 5 रुपए था और बहुत लोग इसमें sign-up कर रहे थे और पैसे withdraw कर रहे थे लेकिन अब कंपनी ने इस ऐप में minimum redeem 10 रुपए रख दिए हैं। इस ऐप में आपको बहुत से टास्क मिलते हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
mRewards app से पैसे कैसे कमाए
इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा paytm earning app है। इस paytm cash earning app की मदद से आप अपने महीने भर का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं इस एप से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं –
- इसमें आप video ads देख कर भी पैसा कमा सकते हो।
- इसके साथ ही इसमें आपको refer and earn का फीचर भी मिल जाता है जिससे आप refer and earn करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- इसके अलावा भी इस ऐप में आपको और भी टास्क मिलती है जिन्हें पूरा करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
Read more: Earn daily from Google: गूगल से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके
3. ग्रो एप (groww app) – money earning apps without investment
groww app भी एक popular earning apps में से एक है। इस ऐप की मदद से भी आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ग्रो एप शुरुआत में केवल Mutual Funds में Investment करने वाले apps में गिना जाता था लेकिन 2020 के बाद Groww App Stock Broking के लिए भी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है तो चलिए जानते हैं इसे कैसे डाउनलोड करना है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं।
groww app download कैसे करें
- groww app को आप play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन मैं play store ऐप ओपन करना है।
- इसके बाद आपको groww app सर्च करना है और इसे install कर लेना है।
groww app से पैसे कैसे कमाए
groww app से पैसे कमाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं इन तरीकों को फॉलो करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो –
- इस ऐप से आप ऑनलाइन ट्रेंडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- groww refer and earn से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। इसमें आपको refer and earn करने पर 100 रुपए मिलते हैं।
- इसके अलावा आप Mutual Funds में इन्वेस्ट करके भी Groww App से पैसे कमा सकते हो।
4. फीविन एप (FieWin Online) – money earning apps in india without investment
अगर आप गेम खेलना पसंद करते हो तो आपके लिए फीविन एप एक बहुत ही अच्छा without investment earn money app है जिसमें आप गेम खेल कर और टास्क पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। हम इसमें गेम खेलकर जीते हुए पैसों को आसानी से Paytm wallet में withdraw कर सकते हैं।
FieWin app से पैसे कमाने के तरीके
- इस ऐप में आप refer and earn से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- इसमें रोजाना sign in bonus मिलता है और इसके साथ ही gift code भी मिलते हैं आप इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- इस ऐप में आप minimum 30 रूपए withdraw कर सकते हो।
Read more: Earn Money Online: बिना इन्वेस्टमेंट के इस तरह कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसा, जानें 5 आसान तरीके
5. कोहरा ऐप (Quora app) – money earning apps without investment
कोहरा ऐप भी एक बहुत ही अच्छा best money earning app है। इस ऐप की मदद से आप बिना एक भी रुपए लगाए अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हो। दरअसल, Quora app को लोग ज्यादातर question/answer के लिए इस्तेमाल करते हैं यानी कोई भी व्यक्ति यहां किसी भी टॉपिक से रिलेटेड question पूछ सकता है या किसी question का answer दे सकता है।
इस ऐप पर बहुत ही ज्यादा traffic आता है और इसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब Quora app पर monetization program भी शुरू कर दिया गया है यानी अब इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं (quora account create)
अगर आप कोहरा ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कोहरा ऐप पर अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते हैं quora per account kaise banate hain
- सबसे पहले आपको कोहरा ऐप को play store से डाउनलोड करना है या फिर आप इसे Google पर भी सर्च कर सकते हैं।
- उसके बाद जैसे ही आप कोहरा ऐप को ओपन करेंगे या इसे वेबसाइट से ओपन करेंगे तो आपके सामने sign up करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट से यहां login कर सकते हैं या गूगल से लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपको गूगल से अकाउंट क्रिएट करना है तो आपको continue with Google पर क्लिक करना है और आप जिस भी gmail account से login करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद आपको interest सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको अपने अनुसार इंटरेस्ट को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपका कोहरा पर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
Quora से पैसे कैसे कमाए (quora se paise kaise kamaye)
अगर आप भी कोहरा से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कोहरा पर monetization से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कोहरा एप से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं –
- अगर आप कोहरा पर कंटेंट अपलोड करते हैं और questions का जवाब देते हैं तो कोहरा आपके कंटेंट पर add show करता है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- कोहरा पर पैसे कमाने का दूसरा तरीका है सब्सक्रिप्शन। इसमें जब भी कोई आपका कंटेंट पढ़ना चाहेगा तो उसे सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। subscription से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- जैसे ही आपके quora wallet में $10 हो जाते हैं तो आप इन्हें आसानी से withdraw कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 money earning apps without investment के बारे में बताया है और कैसे आप इन apps की मदद से पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से बताया है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा comment करके हमें जरूर बताएं।