Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Tecno Spark 8P: क्या आपको भी ऐसे ही किसी स्मार्टफोन की तलाश है। इसकी कीमत 10 हज़ार रुपए से भी कम हो तो आपको अमेजॉन पर 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला टेकनो स्पार्क 8P आप को 10000 रुपए से भी कम में मिलने वाला है। अमेजॉन ने शानदार डील निकाली है। जिसके तहत टेकनो का शानदार दिखने वाला स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर दे रहा है। तो चलिए जान देते हैं, इसके डिटेल्स के बारे में।
Tecno Spark 8P पर ऑफर
अमेजॉन पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले टेकनो स्पार्क 8P की कीमत आपको 9,499 रुपए दी गई है। यानी कि आपको इस स्मार्टफोन पर 34% दिया गया है यदि आप इस स्मार्टफोन को किसी भी दुकान से कर लेते हैं। तो आपको यह स्मार्टफोन 14,499 रुपए का दिया जाता है। यानी कि आप इस टेकनो स्मार्टफोन का 5000 रुपए बचा सकते हैं।
Tecno Spark 8P पर एक्सचेंज ऑफर
Amazon की तरफ से आपको इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर में भी मिलता है जिसके तहत आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करवा सकते हैं। यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को चेंज कर आते हैं। तो आपको 9,024 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है, यानी कि आप अपना नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको 500 रुपए और खर्च करने होंगे। इसके अलावा आपको 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
Tecno Spark 8P पर EMI ऑफर भी
इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई के द्वारा भी खरीद सकते हैं। EMI पर खरीदने के लिए आपको 1 साल के अंदर आपको हर महीने 454 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी। इस स्मार्टफोन की 12 मंथ की वारंटी दी गई है।
BUY NOW : Tecno Spark 8P
Tecno Spark 8P के स्पेसिफिकेशन
इसमें आपको 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 400ppi दिया गया है। आपको मीडियाटेक हेलिओ G85 का प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित है।
आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसको आप 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:7000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 2 मिल रहा है मात्र 526 रुपए में जिसमें हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा आज ही अपने घर ले
जाइए इस स्मार्टफोन को
Tecno Spark 8P कैमरा क्वालिटी
इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का f/1.6 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें आपको किलियर सुपर नाइट शॉट भी दिया गया है। आपको 8 मेगापिक्सल का HDR Selfie Camera दिया गया है।
Tecno Spark 8P Battery Quality
स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 18 वोल्टेज फ्लैश चार्जर सपोर्ट दिया गया है। USB Cable, ड्यूल सिम, 4G VOLTE, 4G LTE, ऑडियो जैक 3.5mm, वाईफाई, GPS, ब्लूटूथ और Auto Flash भी दिया गया है।