8000mAh बैटरी और 10.36 इंच डिस्प्ले वाला TCL 10 TAB Max मिल रहा है आधी से भी कम कीमत पर जाने फुल डिटेल्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

TCL 10 TAB Max: फ्लिपकार्ट के ऑफर में आपको ये शानदार दिखने वाले टेबलेट आपको 54% डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं। TCL 10 TAB Max टेबलेट में आपको 8000mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है। यदि आप भी टेबलेट रखने के शौकीन हैं। और आप ऐसा कोई टेबलेट ढूंढ रहे हैं जिसकी कीमत काफी कम हो तो यह डील आपके लिए बड़ी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि फ्लिपकार्ट इस टेबलेट को आधी से भी कम कीमत पर दे रहा है। इतना ही नहीं आपको इस बार एक्सचेंज ऑफर EIM ऑफर और बैंक ऑफर मिल जाते हैं।

TCL 10 TAB Max पर ऑफर्स

इस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट TCL 10 TAB Max टेबलेट दे रहा 14,499 रुपए में क्योंकि फ्लिपकार्ट इस टेबलेट पर 54% डिस्काउंट दे रहा है। यदि आप इस टेबलेट को किसी भी मार्केट में खरीदने के लिए जाओगे। तो आपको यह टेबलेट बहुत ही महंगा मिलता है। यदि इसके मार्केट प्राइस की बात की जाए तो यह टेबलेट आपको मार्केट में 32,000 रुपए का मिल जाता है। यानी कि आप इस टेबलेट पर 17,500 रुपए बचा सकते हो। यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से TCL 10 TAB मैक्स टेबलेट खरीदते हों तो आप को 5% कैशबैक मिल जाता है।

TCL 10 TAB Max पर EMI Offers

TCL 10 TAB Max
TCL 10 TAB Max

इस टेबलेट में आप को EMI ऑफर मिल जाता है TCL 10 TAB Max को आप १ महीने की EMI पर खरीद सकते हो इस टेबलेट की emi 1 साल या 6 महीने में पुरा कर सकते हो TCL 10 TAB मैक्स टेबलेट की 1 महीने की EMI 2,417 रुपए देनी होती है |

यहां से खरीदें: TCL 10 TAB Max

TCL 10 TAB Max पर Exchange ऑफर्स

इतना ही नहीं इस मे एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है जिस के तहत आप इस खूबसूरत से टेबलेट को खरीदते हो तो आप को एक्सचेंज ऑफर में पुराना स्मर्टफ़ोन चेंज करने का मौका मिलता है पुराना स्मर्टफ़ोन एक्सचेंज करने पर आप को 13,950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है |

यह भी पढ़ें: Wi-Fi+LTE और Calling के साथ Lenovo B0919NL1HZ Tab M8 मिल रहा आधी कीमत पर जाने क्या ऑफर्स है।

TCL 10 TAB Max के स्पेसिफिकेशन

इस शानदार से दिखने वाले टेबलेट में आपको 10.36 इंच की Full HD डिस्प्ले मिल जाती है। जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल दिया गया है। ये स्मार्ट टेबलेट एंड्राइड 10 OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टेबलेट में आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। इसके साथ ही आपको 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का सामने वाला फ्रंट का कैमरा मिल जाता है। इसके साथ ही आप उसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है। इस के साथ ही इस टेबलेट में ग्राफिक्स प्रोसेसर Mail-G72 MP3 800 MHz मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई ओनली सपोर्टेड है। ब्लेटूथ v5.0, USB Type-C, IPS, Micro SD Card मिलते हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment