Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Sekyo Carepal Pro: क्या आप भी अपने लिए या अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया स्मार्ट वॉच लेकर आए हैं। इसका स्मार्ट वॉच का नाम Sekyo Carepal Pro है। इस वॉच को मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन बहुत ही तगड़ा ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे रहा है। इसमें 700mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि 3 दिन तक का स्टैंड बाय टाइम देती है। आइए जानते हैं Sekyo Carepal Pro वॉच के सभी ऑफर्स के बारे में।
Sekyo Carepal Pro पर ऑफर्स
अगर आप इस बेहतरीन लुक और दमदार बैटरी वाली स्मार्ट वॉच को मार्केट मैं खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत आपको 6999 रुपए बताई जाएगी। वहीं अगर आप इसे अमेजॉन से ऑर्डर करते हैं तो आपको 19% की छूट पर केवल 5,699 रुपए में मिल जाएगी। इतना ही नहीं इस बात को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से लेनदेन करते वक्त 10% की छूट मिल जाएगी
अगर आपके पास इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप Sekyo Carepal Pro स्मार्ट वॉच को 272 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10% की तत्काल छूट का लुफ्त उठा सकते हैं।
यहां से खरीदें: Sekyo Carepal Pro
Sekyo Carepal Pro वॉच के फीचर्स
इसमें 39mm डिस्पले साइज वाली OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सल्स का है। यह वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है इसमें 128MB रैम और 256MB स्टोरेज दी गई है। एलईडी फ्लैश के साथ इस वॉच में सामने की साइड 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Sekyo Carepal Pro वॉच में 700mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 72 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है 1 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इस वॉच को यूएसबी केबल से चार्ज कर सकते हैं।
Sekyo Carepal Pro स्मार्ट वॉच में कॉल करने कॉल उठाने की अनुमति के साथ जीपीएस, कॉल फंक्शन मैसेजिंग सपोर्ट और Sekyo App का सपोर्ट मिल जाता है। इस वॉच में वॉइस कंट्रोल, माइक्रोफोन और Built-In स्पीकरस भी मिल जाते हैं। अन्य फीचर की बात करें तो इस वॉच में ब्लड प्रेशर हार्ट रेट ट्रैकर स्लीप मॉनिटरिंग रिमोट मॉनिटरिंग अलार्म फ्लैशलाइट वॉइस चैट जैसे अनेक फीचर्स भी दिए गए हैं।